English
Bollywood actor Rajkumar Rao and Kangana Ranaut’s upcoming movie mental hai kya for a long time, the poster of this movie has been released today, it is only under the name of the film that both of them are seen to be full of madness. But on seeing the poster it is clear that both of them will cross the madness in the film and this glimpse is being seen in the poster Rajkumar Rao Stir the stock on your social media account Rajkumar Rao and Kangana tongue each other to come to tease the eye, but is engaged edge of the blade between the tongue went informed about the release of the film poster Date
Rajkumar Rao had seen this movie released in the year 2019, before it was seen in the film, it was thought that it was a romantic comedy drama film. The film was directed by Chopra Dhar and the film was released by 40 crores The box office collection was done by Rajkumar Rao so far in more than 25 films.
Talking of Kangna Ranaut, the recently released film Manikarnika was seen in the biographical period drama film. The film was directed by Krrish and Kangana Ranaut, and the film releases the box office collection of over 100 million Kangana Ranaut has acted in many Bollywood and Telugu films so far.
The film is directed by Prakash Kovalamudi, the film is Producer Ekta Kapoor, Shobha Kapoor and Shailesh R. Singh have done the poster of the film, which has been released on social media, I liked the release date of this movie, then the film will be released in theaters from 21st June, 2019
हिंदी
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म मेन्टल है क्या काफी समय से चर्चाओं में बानी है आज इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जा चूका है फिल्म के नाम से ही इस बात का अंदाजा हो रहा है कि दोनों इसमें भरपूर पागलपन करते नजर आएंगे लेकिन पोस्टर को देखने पर साफ़ साफ़ पता चलता है की फिल्म में दोनों का पागलपन हद पार कर जाएगा और ये झलक पोस्टर में देखने को मिल रही है राजकुमार राव ने ये पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है राजकुमार राव और कंगना एक दूसरे को जीभ चिढ़ाते नजर आ रहे हैं लेकिन दोनों की जीभ के बीच ब्लेड की धार लगी हुई है पोस्टर में फिल्मी की रिलीज डेट के बारे में भी जानकारी दी गई है
राजकुमार राव इस से पहले इसी साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा में नजर आये थे ये रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शैली चोपड़ा धर ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था राजकुमार राव ने अब तक 25 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना अभिनय किया है
कंगना रनौत की बात की जाये तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मणिकर्णिका में नजर आई थीं ये बायोग्राफिकल पीरियड ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन कृष और कंगना रनौत ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था कंगना रनौत ने अब तक कई बॉलीवुड और तेलगु फिल्मो में अपना अभिनय किया है
फिल्म मेन्टल है क्या के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन प्रकाश कोवेलामुदी ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस एकता कपूर , शोभा कपूर और शैलेश आर सिंह ने किया है इस फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है जिसे दर्शको ने बहुत पसंद किया है इस फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाये तो ये फिल्म 21 जून 2019 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी