English
Game Over is an upcoming Indian romantic thriller film directed by Paresh Vinodray Savani. The film stars Rajesh Sharma, Yashpal Sharma, Gurleen Chopra Rakesh Bedi and Praveshika Chouhan, Prasad Shikhre, Arham Abbasi, Zeeshan Ahmed Khan in supporting roles. Game Over is produced by D. Vasu, Paresh Vinodray Savani amd Brijesh Thakkar under the banner of Dream Machine, Koning Entertainment & Dream International.
हिंदी
फिल्म गेम ओवर बॉलीवुड की आने वाली इंडियन रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है-
राकेश शर्मा , यशपाल शर्मा , गुरलीन चोपड़ा , राकेश बेदी , प्रवेशिका चौहान , प्रसाद शिखरे , अरहम अब्बासी , जीशान अहमद खान
फिल्म गेम ओवर में राजेश शर्मा भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे राजेश शर्मा को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म लखनऊ सेंट्रल मे नज़र आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन रंजित तिवारी ने किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कुल कारोबार किया राजेश शर्मा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म माचिस से की थी इस फिल्म का निर्देशन गुलज़ार ने किया था राजेश शर्मा बजरंगी भाईजान , तनु वेड्स मनु रिटर्न्स , टॉयलेट एक प्रेम कथा ,स्पेशल 26 जैसी हिट फिल्मो में नजर आ चुके है
फिल्म गेम ओवर में यशपाल शर्मा भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे यशपाल शर्मा को आखरी बार साल 2017 में आई गुजरती फिल्म हमीर मे नज़र आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन अशोक पटेल ने किया था यशपाल शर्मा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1998 में आई फिल्म हज़ार चोरासी की मा से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन गोविन्द नेहलानी ने किया था यशपाल शर्मा रावडी राठौर , गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर , अनवर जैसी फिल्मो से चर्चित रहे चुके है और इसके अलावा वह कई टी वी सीरियलस में भी नज़र आ चुके है
फिल्म गेम ओवर में गुरलीन चोपड़ा भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे गुरलीन चोपड़ा को आखरी बार साल 2014 में आई फिल्म आ गए मूंडे यू के दे मे नज़र आये थी इस फिल्म का डायरेक्शन मनमोहन सिंह ने किया था गुरलीन चोपड़ा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म इंडियन बाबु से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन लॉरेंस डिसूजा ने किया था गुरलीन चोपड़ा पंजाबी , कन्नड़, हिंदी तेलुगु , मराठी फिल्मो में काम कर चुकी है
फिल्म गेम ओवर में राकेश बेदी भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे राकेश बेदी को आखरी बार साल 2012 में आई फिल्म मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकि है मे नज़र आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन रंजिश ठाकुर ने किया था राकेश बेदी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1979 में आई फिल्म हमारे तुम्हारे से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन उमेश महरा ने किया था राकेश बेदी गुड बॉय बेड बॉय , तेरी कसम , साथ साथ जसी फिल्मो से चर्चित रहे चुके है इसके अलावा वह कई टी वी नाटको में भी नज़र आ चुके है
फिल्म गेम ओवर में प्रवेशिका चौहान , प्रसाद शिखरे , अरहम अब्बासी , जीशान अहमद खान भी अहम् किरदारों में नज़र आयगे
फिल्म गेम ओवर का डायरेक्शन परवेश विनोद्रय ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस डी वासु, ब्रिजेश ठाकर, परवेश विनोद्रय ने किया है इस फिल्म की काहनी परवेश विनोद्रय ने लिखी है फिल्म के डायरेक्टर परवेश विनोद्रय ने इस से पहले कोई फिल्म डायरेक्ट नहीं की है यह उनकी पहली फिल्म है इस फिल्म की रिलीज़ डेट 8 दिसम्बर 2017 रखी गई है तो अब देखना यह है की फिल्म रिलीज़ होने पर कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाती है