ENGLISH
ZEE5 and ALTBalaji have finally released the trailer of one of the most awaited horrex franchise, Ragini MMS Returns 2. Ekta Kapoor is back with an erotic-horror web series. The season 2 is packed with all the thrills one expects in the horrex show. Once again, Ragini Shroff is going to scare everyone out.
Ragini MMS Returns Season 2 features real-life couple Divya Agarwal and Varun Sood. Apart from Divya and Varun, to add an oomph factor to the latest season Sunny Leone will be playing a paranormal expert in the series. However, Sunny is already taking audiences across the country by storm with her Hello Ji! number from the series. The song has clearly emerged as the party anthem of the year. The web-series will be launched on OTT platforms like ZEE5 and ALTBalaji on December 18.
According to the trailer, the story revolves around a final year student Ragini Shroff (Divya Agarwal) who goes on an all-girls trip with her friends to celebrate the bachelorette of her closest friend, Varsha. Then Ragini meets the owner of the hotel, Rahul (Varun Sood) and there blooms instant chemistry between them. What follows next is a series of scary events that topple their world upside down.
HINDI
रागिनी एक बार फिर से सबको डराने के लिए तैयार है. लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने वेबसीरीज रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है. रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 के ट्रेलर में सस्पेंस, एक्शन, थ्रिल, बोल्डनेस और हॉरर सभी का तड़का लगा है. रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 का ट्रेलर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
वेब सीरीज 18 दिसंबर को ऑल्ट बालाजी और ZEE5 पर रिलीज होगी. सनी लियोनी, दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद की रागिनी एमएमएस रिटर्न 2 का ट्रेलर धमाकेदार और काफी बोल्ड है. बता दें कि वेबसीरीज में सनी लियोनी एक गाने पर डांस करती भी नजर आने वाली हैं. गाने के बोल हैं हैलो जी.
ट्रेलर में रागिनी श्रॉफ (फाइनल ईयर स्टूडेंट) की दुनिया की झलकियां दिखाई गई है. इस किरदार को दिव्या अग्रवाल निभा रही हैं. वो वेबसीरीज में काफी दमदार किरदार में हैं. कोई भी उनसे उलझना नहीं चाहता है. रागिनी अपनी फ्रेंड वर्षा के लिए एक बैचलर पार्टी का इंतजाम करती हैं. वो गर्ल गैंग के साथ बैचलर पार्टी के लिए एक ट्रिप पर जाती हैं. जहां बॉय का एक गैंग पहले से ही मौजूद होता है. वो सभी एक होटल में जाते हैं. होटल से ही सारी कहानी शुरू होती है. वरुण सूद वेबसीरीज में होटल के मालिक के किरदार में हैं. बस यहीं से वेब सीरीज में ट्विस्ट एंड टर्न्स आने शुरू होते हैं.