Raabta is a upcomng indian film directed by dinesh vijan and prodused by homi adajania bushan kumar and dinesh vijan
the film stars shushant singh rajpoot and kriti sanon in lead roles
the music for raabta composed by pritam it is scheduled for release on 9 june 2017
हिंदी
राब्ता बॉलीवुड की आने वाली एक तमिल फिल्म मगधीरा की रीमेक है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सुशांत सिंह राजपूत , कृति सेनन , वरुण शर्मा , निधि सुब्बै , जिम सरभ , करण सिंह छाबरा , दीपिका पादुकोन
फिल्म राब्ता में सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार में नजर आयेंगे इस फिल्म की कहानी क्लासिकल है सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के प्यार के रिश्ते को जन्म जन्म का बताया गया है लेकिन ये पहली बार नहीं है
फिल्म की कहानी में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन के पिछले जन्म कनेक्शन भी बताया है सुशांत सिंह राजपूत की बात की जाये तो इन्होने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में आये एक टीवी धारावाहिक पवित्र रिश्ता से की थी इसे दर्शको ने काफी पसंद भी किया और सुशांत सिंह राजपूत को सफलता की अच्छा क्रेडिट हासिल हुआ
इसके बाद साल 2013 में आई फिल्म कई पो छे में सुशांत सिंह राजपूत ने मुख्य किरदार निभाया था ये फिल्म चेतन भगत की नोवल द थ्री मिस्टेक्स ऑफ़ माय लाइफ पर आधारित थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था और फिल्म को प्रोडूस रोंनी स्क्रेव्वाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 70 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सफल साबित हुई
उसी साल 2013 में आई फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में सुशांत सिंह राजपूत और परिणिति चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाया था ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया था और फिल्म को प्रोडूस आदित्य चोपड़ा ने किया था कुल 25 करोड की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 45 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
सुशांत सिंह राजपूत को बॉलीवुड में अच्छी सफलता का परिणाम साल 2016 में आई फिल्म एम.एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से मिला इस फिल्म ये एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म थी इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की मुख्य भूमिका निभाई थी
इस फिल्म का डायरेक्शन नीरज पांडेय ने किया था और फिल्म को प्रोडूस अरुण पांडेय ने किया था कुल 100 करोड़ से उप्पर की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 200 करोड़ से भी उप्पर का धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई सुशांत सिंह राजपूत इसके अलावा पीके , डीटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है और कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुके है
फिल्म राब्ता में कृति सेनन ने सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका का किरदार निभाया है कृति सेनन इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म दिलवाले में नजर आई थी
ये एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था और फिल्म को प्रोडूस गोरी खान और रोहित शेट्टी ने किया था
कुल 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 380 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई कृति सेनन की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी बॉलीवुड में कृति सेनन ने साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से एंट्री की थी
फिल्म राब्ता में जिम सरभ नेगेटिव किरदार के अन्दर नजर आयेंगे जिम सरभ ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2016 में आई फिल्म नीरजा से की थी ये फिल्म सोनम कपूर स्टारर थी इस फिल्म में जिम सरभ ने एक प्लेन हाईजेकर टेरेरिस्ट का मुख्य किरदार निभाया था
नीरजा एक बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राम माधवानी ने किया था और फिल्म को प्रोडूस अतुल कस्बेकर ने किया था कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 130 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई
फिल्म नीरजा में जिम सरभ का किरदार काफी चर्चा में भी रहा इसके अलावा जिम सरभ ऐ डेथ इन द गूंज में भी काम किया है
फिल्म राब्ता में निधि सुब्बै भी नजर आएगी निधि सुब्बै इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म लव शगुन में मुख्य किरदार में नजर आई थी ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन संदेश बी नायक ने किया था
निधि सुब्बै की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ फिल्म से की थी बॉलीवुड में निधि सुब्बै ने साल 2012 में आई फिल्म ओ माय गॉड से एंट्री की थी इस फिल्म में निधि सुब्बै ने एक न्यूज़ रिपोर्टर का किरदार निभाया था
निधि सुब्बै ने अजब गजब लव , डायरेक्ट इश्क , जेसी फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है इसके अलावा निधि सुब्बै ने तेलेगु फिल्मो में भी काम किया है
फिल्म राब्ता में वरुण शर्मा और करण सिंह छाबरा भी स्पोर्टिंग कलाकार की किरदार निभाते नजर आयेंगे और इस फिल्म में दीपिका पादुकोन एक स्पेशल अपीयरेंस का किरदार निभाती नजर आएँगी
फिल्म राब्ता के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन दिनेश विजन ने किया है और वही इस फिल्म को प्रोडूस दिनेश विजन , होमी अदजानिया , और बुशन कुमार ने किया है
इस फिल्म की कहानी सिद्धार्थ गरिमा ने लिखी है दिनेश विजन पहली बार किसी फिल्म का डायरेक्शन करके डायरेक्टर बनने जा रहे है लेकिन दिनेश विजन ने बीइंग क्य्रुस , हाईजैक , लव आज कल , एजेंट विनोद , कॉकटेल , गो गोवा गोने , लेकर हम दीवाना दिल , फाइंडिंग फन्नी , हैप्पी एंडिंग और बदलापुर जेसी फिल्मो को प्रोडूस किया है
फिल्म राब्ता का म्यूजिक प्रीतम और सचिन जिगर ने दिया है
फिल्म राब्ता का ट्रेलर सोशल मीडिया पर अप्रैल 2017 में रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 9 जून 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है