ENGLISH
The Indira Gandhi government imposed an emergency across the country in 1975. After that, there was heavy opposition to that emergency as well. Many of the same issues came up. Common people were also very upset with some issues. One such issue was sterilization. The Indira Gandhi government created a sterilization program to curb the country’s growing population. Many films have been made on this, but now a comedy film is coming. Promo of Zee-5 original film ‘Sperm: Hui Emotion’s Sterilization’ has been released.
This film depicts the story of one such young man who was a victim of forced sterilization at that time. The promo has been made quite fun. Apart from this, the promo starts with the voice of Vijay Raj. In this narration, it is said, ‘1975, India is moving fast towards progress. But according to the government, after nuclear and germs, there is a new danger in the country and that is sperm. ” Promo has shown that people are being forced into sterilization camps. ‘Inder’ is also present among these people. After sterilization of Inder, an oil box and some money are given.
Inder’s character is playing Divyendu Sharma in this film. Apart from this, Shweta Basu Prasad and Sheetal Thakur are sharing the screen with them. Divyendu has previously appeared in the Mirzapur web series. This film of Zee-5 may be released on 14 February. In such a situation, there is a direction of Vishnu Dev Haldar. Vishnu has made two more films before this. He has received the National Award for the Social Issues category.
HINDI
जब इंदिरा गांधी सरकार ने इमरजेंसी लगाई थी. उसी दौरान एक मुद्दा था नसबंदी. सरकार ने जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए नसबंदी कार्यक्रम शुरू किया था, जिसका काफी विरोध हुआ था. अब इसी मुद्दे पर फिल्म आ रही है ‘शुक्राणु: हुई इमोशन की नसबंदी’, जो कॉमेडी के जरिए लोगों को इस घटना की पूरी जानकारी देगी.
ज़ी-5 की इस फिल्म का प्रोमो जारी किया गया, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे लोगों को जबरदस्ती पकड़ उनकी नसबंदी की गई. लोगों को बस में भरकर ले जाया गया, ये भी नहीं देखा कि कौन बूढ़ा है और कौन जवान. प्रोमो की शुरुआत विजय राज की आवाज से होती है. वह कहते हैं कि ‘1975 में भारत तरक्की की ओर तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन सरकार के अनुसार परमाणु और कीटाणु के बाद देश पर एक नया ख़तरा मंडरा रहा है और वो है शुक्राणु.’
इसी में एक युवक इंदर को ज़बरन नसबंदी की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है, जिसके चलते उसकी शादी, उसके प्रेमसबंध और उसकी मन की शांति काफ़ी प्रभावित होते हैं. यह एक कॉमेडी फिल्म है जो 70 के दशक में लगाए गए आपातकाल के दौरान हुए ज़बरन नसबंदी जैसे गंभीर मुद्दे पर प्रकाश डालती है. इंदर को नसबंदी के बाद एक तेल का डिब्बा और कुछ पैसे दिए जाते हैं. इसके बाद फिर विजय राज की आवाज- ‘लगा लो कितनी भी जान. ये सरकार होनी नहीं देगी संतान.’
इस फिल्म में इंदर का रोल दिव्येंदु शर्मा अदा कर रहे हैं. उनके साथ श्वेता बसु प्रसाद और शीतल ठाकुर भी हैं. यह फिल्म का निर्देशन विष्णु हलदर ने किया है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी. बता दें कि वेलेंटाइन डे पर सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की ‘लव आजकल’ भी रिलीज होने वाली है. इम्तियाज अली ने इसे डायरेक्ट किया है. ट्रेलर पहले ही लोगों के दिलों में जगह बना चुका है.