ENGLISH
Priyanka Chopra is all set to make her comeback into Bollywood after a long time with the movie The Sky is Pink. The Desi Girl has not been seen in any other Bollywood movie post her marriage to international singer Nick Jonas last year. Priyanka, who has now become a famous global icon, has been able to carve a niche for herself in Hollywood movies to with her brilliant acting skills. She rose to fame internationally when she portrayed the role of Alex Parrish in the popular American TV series Quantico.
Recently, Priyanka’s look from her movie The Sky is Pink got leaked on social media. It happens to be a black and white picture in which the Dostana actess can be seen flaunting her bob cut hair in a semi- formal outfit. The picture has instantly gone viral on social media and her fans have started claiming that this happens to be her look from her upcoming Bollywood movie The Sky is Pink.
The Sky is Pink features Priyanka Chopra, Farhan Akhtar and Zaira Wasim in the lead roles. The movie has been directed by Shonali Bose and is based on the real-life story of Aisha Chaudhary, a motivational speaker who gets diagnosed with pulmonary fibrosis. The movie is scheduled to be released on October 11, 2019. Recently, the wrap up party of The Sky is Pink was also held which was attended by the star cast of movie including Priyanka Chopra.

HINDI
लंबे समय तक बॉलीवुड से गायब रहने के बाद एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस फिल्म द स्काई इज पिंक से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने बीते काफी समय से बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था. अब उनके फैंस को उनकी अपकमिंग बॉलीवुड मूवी द स्काई इज का इंतजार है. हाल ही में प्रियंका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह तस्वीर प्रियंका की फिल्म द स्काई इज पिंक का लुक है.
वायरल हो रही ब्लैक एंड व्हॉइट तस्वीर में प्रियंका का बॉब कट हेयर स्टाइल है. साथ ही उन्होंने सेमी फॉर्मल आउटफिट पहना है. फोटो में पाउट करती हुई प्रियंका खूबसूरत लग रही हैं. प्रियंका के फैंस का कहना है कि यह उनकी अपकमिंग मूवी द स्काई इज पिंक का लुक हो सकता है.
बता दें कि द स्काई इज पिंक में प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर और जायरा वसीम लीड रोल में हैं. शोनाली बोस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म पल्मनरी फाइबरोसिस से ग्रसित एक मोटिवेशनल स्पीकर आयशा चौधरी के जीवन पर आधारित है. फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. कुछ दिनों पहले फिल्म की रैप अप पार्टी में प्रियंका चोपड़ा समेत फिल्म का पूरा कास्ट शामिल हुआ था.
हॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन टेलीविजन थ्रिलर सीरीज क्वांटिको और बेवॉच से हॉलीवुड में डेब्यू किया था. बेवॉ़च में उन्होंने हॉलीवुड स्टार ड्वेन जॉनसन के साथ स्क्रीन शेयर किया था. बॉलीवुड और हॉलीवुड में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाली प्रियंका चोपड़ा जोनस आ एक ग्लोबल आइकन हैं.
