film pm narendra modi review
in

Prime Minister Narendra Modi’s biopic film release So many stars given by audiences

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म रिलीज ऑडियंस ने दिए इतने स्टार

English 

Vivek Oberoi’s film, PM Narendra Modi Biopic, which is stuck in controversy due to elections, has been released in theaters today, Vivek Oberoi has played the main character of India’s Prime Minister Narendra Modi. Has been done which the audience has liked too much

Talking about the story of this movie begins with the swearing-in ceremony of 2014 and from his childhood in the flashback, discussing the tea shop, his term as a pilgrim in the Himalayas and as a union campaigner, his work as Chief Minister of Gujarat Kala, Godhra scandal and politics show their journey to reach the summit

film pm narendra modi review

During a public review of this film, viewers say that he is very much liked by the film. He says that some part of the film is shown in the documentary. You will become a participant in the journey of a small child. But Vivek Oberoi’s acting is very good, but Vivek Oberoi has not succeeded in imitating Modi, and Mohan Joshi has succeeded in making Amit Shah It has represented her character are and why the film binds you

The film has been directed by Omung Kumar by Omung Kumar. Producer Suresh Oberoi, Sandeep Ace Singh has done the film after a long wait, the film has been released in cinemas, which is very much liked by the viewers. From the children to the big ones, if you want to know about the life of PM Modi and the ups and downs of life, then you must definitely watch this movie.

हिंदी 

चुनावो के चलते विवादों में अटकी बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय की फिल्म PM Narendra Modi बायोपिक आज से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने भारत के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का मुख्य किरदार निभाया है इस फिल्म का ट्रेलर और गाने पहले ही रिलीज किये जा चुके है जिसे दर्शको ने बेहद पसंद भी किया है

इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो 2014 के शपथ ग्रहण समारोह से शुरू होती है और फ्लैशबैक में उनके बचपन से लेकर चाय की दुकान पर चर्चा, हिमालय यात्रा और संघ के प्रचारक के रूप में कार्यकाल, गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कार्य काल, गोधरा कांड और राजनीति के शिखर पर पहुंचने कि उनकी यात्रा को दिखाती है

इस फिल्म के एक पब्लिक रिव्यु के दौरान दर्शको का कहना है की उन्हें ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है उनका कहना है की फिल्म का कुछ हिस्सा डॉक्यूमेंट्री की दिखाया गया है एक छोटे से बच्चे की यात्रा में आप सहभागी बन जाते हैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी अच्छी मेहनत की गई है विवेक ओबेरॉय की एक्टिंग बेहद अच्छी है विवेक ओबेरॉय मोदी की नकल ना करते हुए भी मोदी लगने में सफल हुए हैं और मोहन जोशी ने अमित शाह के किरदार को बखूबी निभाया है और यही कारण है की ये फिल्म आप को बांधे रखती है

फिल्म PM Narendra Modi का डायरेक्शन ओमुंग कुमार ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस सुरेश ओबेरॉय , संदीप ऐस सिंह ने किया है लम्बे समय के इंतज़ार के बाद ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है जो की दर्शको को बेहद पसंद भी आ रही है यइस फिल्म को बच्चो से लेकर बड़ो तक ने पसंद किया है अगर आप पीएम मोदी की जिंदगी और जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में जानना चाहते हैं तो आप ये फिल्म देखने जरूर जाये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Abhay Deol to make digital debut with ‘Chopsticks’.

Rajinikanth v/s Suniel Shetty in AR Murugadoss’s Darbar.