English
Amitabh Bachchan has been conferred the Dadasaheb Phalke Award, the highest honor of Indian cinema, for his outstanding contribution to the film industry on Sunday, at the Rashtrapati Bhavan in Delhi, President Ramnath Kovind gave this award, after which Amitabh supported after receiving the honor. Thanks to everyone for this, Amitabh Bachchan says that this award started almost 50 years ago. And I work in the industry while also became close only when Dadasaheb is it comes to Phalke award provided one million cash, Swarna Kamal Medal and a shawl covered
Amitabh Bachchan started his career in the Hindi film world with seven Hindustani films in the year 1969. Amitabh remained at the top in his five-decade film career and has surprised his fans through his memorable work in films. Born in 1942 at the home of Harivansh Rai Bachchan and Teji Bachchan, Bachchan started his career as an actor with seven Hindustani films. This film was not a success at the box office and flopped, after which he came in several hit films one after the other, after Rajesh Khanna, he proved to be the second superstar.
Amitabh played the role of gangster Vijay Deenanath Chauhan in Mukul S Anand’s film Agneepath in 1990, after his career in the eighties, for which he got the National Film Award for Best Actor for the first time by the government. Apart from this, Padma Shri in 1984, Padma Bhushan in 2001 and Padma Vibhushan in 2015 have also been awarded for their contribution.
हिंदी
महानायक अमिताभ बच्चन को रविवार को फिल्म उद्योग में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया गया है दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह पुरस्कार दिया है इसके बाद अमिताभ ने सम्मान पाने के बाद समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद कहा इस पर अमिताभ बच्चन का कहना है की इस पुरस्कार की शुरुआत लगभग 50 साल पहले हुई और मुझे इंडस्ट्री में काम करते हुए भी करीब इतना ही वक्त हो गया है दादा साहेब फाल्के पुरस्कार की बात की जाये तो इसके अंतर्गत दस लाख रुपये नकद, स्वर्ण कमल पदक और एक शॉल प्रदान की जाती है
अमिताभ बच्चन ने हिंदी फिल्म जगत में वर्ष 1969 में सात हिंदुस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की थी अमिताभ पांच दशक के अपने फिल्मी करियर में बच्चन शीर्ष पर बने रहे और फिल्मों में यादगार काम के जरिये अपने प्रशंसकों को हैरान करते रहे है प्रसिद्ध हिंदी कवि हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन के घर 1942 में जन्मे बच्चन ने एक अभिनेता के रूप में सात हिंदुस्तानी फिल्म से अपने करियर की शुरूआत की लेकिन इस फिल्म को बॉक्स आफिस पर सफलता नहीं मिल पाई थी और फ्लॉप हुई इसके बाद उनकी एक के बाद एक कई हिट फिल्में आईं राजेश खन्ना के बाद वे दूसरे सुपरस्टार साबित हुए
अमिताभ ने अस्सी के दशक के दौरान उनके करियर में आये उतार चढाव के बाद 1990 में मुकुल एस आनंद की फिल्म अग्निपथ में गैंगस्टर विजय दीनानाथ चौहान की बेहतरीन भूमिका अदा की जिसके लिये उन्हें पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला सरकार ने अमिताभ बच्चन को इसके अलावा उनके योगदान के लिए 1984 में पद्म श्री, 2001 में पद्म भूषण और 2015 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया है