ENGLISH
Jackie Shroff is back on the silver screen in a ferocious new avatar in the upcoming movie ‘ Prasthanam’. The first look of the ‘Hero’ actor was unveiled on Wednesday. The 62-year-old actor looks intense in a black outfit with flowy locks in the picture. Jackie is seen holding a silver weapon.
Earlier in the day, Taran also shared the first look of the Ali Faizal who co-stars in the movie. “Ali Fazal… Character poster of #Prasthanam… Remake of #Telugu film #Prasthanam… Stars Sanjay Dutt, Manisha Koirala, Jackie Shroff… Directed by Deva Katta… 20 Sept 2019 release.”
“Prasthanam” was a 2010 Telugu political thriller, which starred Sharwanand, Saikumar, Sundeep Kishan and Ruby Parihar. The film produced by Maanayata Dutt has been directed by Deva Kutta, who directed the original one as well.
HINDI
संजय दत्त एक बार फिर ऑडियंस का मनोरंजन करने को पूरी तरह से तैयार दिख रहे हैं। इस बार उनकी झोली में है तेलुगू हिट फिल्म ‘प्रस्थानम’ की रीमेक फिल्म, जो कि इसी नाम से हिन्दी में भी बन रही है। हालांकि, इस फिल्म में लीड रोल में तो होंगे ही, वह इसे प्रड्यूस भी कर रहे हैं। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी हैं, जो दमदार लुक में नजर आ रहे हैं।
जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिय पर अपने किरदार का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह इंस्पेक्टर राघव का किरदार निभा रहे हैं। इस तस्वीर में जैकी ब्लैक लिबास में हैं और उनके बाल काफी लंबे नजर आ रहे हैं। चेहरे पर दाढ़ी है और हाथ में कुछ हथियार सा पकड़े नजर आ रहे हैं।
