in

प्रकाश राज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म तड़का से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता कर रहे है वापसी | Prakash Raj’s film Tadka is Nana Patekar come back film

English

Tadka is an upcoming Hindi romantic comedy film directed by actor Prakash Raj . The film is an adaptation of Malayalam blockbuster Salt N’ Paper.

हिंदी

फिल्म तड़का बॉलीवुड की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है यह फिल्म मलयालम ब्लॉकबस्टर फिल्म साल्ट एन पेपर की एडाप्टेशन है इस फिल्म की स्टार कास्ट है –

नाना पाटेकर  ,तापसी पन्नू , अली फसल , राजेश शर्मा , श्रिया शरण ,लिल्लाते दुबे , नविन कौशिक , मुरली शर्मा

फिल्म तड़का में नाना पाटेकर मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे नाना पाटेकर को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म गोलमाल अगेन में गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था इस फिल्म ने 300 करोड से भी उप्पर का कारोबार किया है नाना पाटेकर ने अपने फ़िल्मी करियर शुरुआत 1978 में आई फिल्म गमन से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन मुज़फ्फर अली ने किया था नाना पाटेकर सलाम बॉम्बे , वेल्कोम , यात्रा जसी फिल्मो से चर्चित रहे चुके है और कई मराठी फिल्म में काम किया है और प्रहार: दा फाइनल अटैक जैसी फिल्म का डायरेक्शन किया है

फिल्म तड़का में तापसी पन्नू  भी मुख्य निभाते हुए नज़र आयेगे तापसी को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म जुड़वा 2 नजर आई थी ये एक्शन कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था कुल 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया तापसी पन्नू ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तेलेगु फिल्मो से की थी बॉलीवुड में तापसी पन्नू पहली बार फिल्म चश्मे बद्दूर में नजर आई थी तापसी पन्नू को बॉलीवुड में  सफलता साल 2016 में अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म पिंक से हासिल हुई तापसी पन्नू ने बेबी , रनिंग शादी , द गाजी अटैक जेसी फिल्मो में मुख्य किरदार निभाया है इसके आलावा तापसी पन्नू ने तमिल और तेलेगु और मलयालम की कई फिल्मो में काम किया है


फिल्म तड़का में अली फज़ल भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे अली फज़ल को आखरी बार साल 2017  में आई इंग्लिश फिल्म विक्टोरिया एंड अब्दुल में नजर आये थे  इस फिल्म का डायरेक्शन स्टेफेन फ्रेअर्स ने किया था अली फसल ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2008 में आई फिल्म दा अदर एंड ऑफ़ दा लाइन में गेस्ट अप्पेरस क तौर पे की थी  अली फज़ल ने बॉलीवुड की 15 फिल्मो में काम किया है और बॉबी जासूस , खामोशिया जेसी फिल्मो से चर्चित है

फिल्म तड़का  में राजेश शर्मा भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे राजेश शर्मा को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म लखनऊ सेंट्रल मे नज़र आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन रंजित तिवारी ने किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ का कुल कारोबार किया राजेश शर्मा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1996 में आई फिल्म माचिस से की थी इस फिल्म का निर्देशन गुलज़ार ने किया था राजेश शर्मा बजरंगी भाईजान , तनु वेड्स मनु रिटर्न्स , टॉयलेट एक प्रेम कथा ,स्पेशल 26 जैसी हिट फिल्मो में नजर आ चुके है

फिल्म तड़का में श्रिया शरण ,लिल्लाते दुबे , नविन कौशिक , मुरली शर्मा भी अहम् किरदारों में नज़र आयेगे

फिल्म तड़का का डायरेक्शन प्रकाश राज ने किया है प्रकाश राज फिल्मो में विलन के किरदार से जाने जाते है प्रकाश राज सिंघम , पोलिसगिरी , दबंग 2 और हेरोपंती जसी फिल्मो में विलनो का किरदार निभाया है और प्रकश राज ने तमिल , तेलुगु , कन्नड़ , मलयालम और हिंदी की कई हिट फिल्मो में काम किया है और कुछ फिल्मो  को वह डायरेक्ट और प्रोडूस भी कर चुके है फिल्म तड़का को प्रोडूस समीर दिक्सित , जातिश वर्मा और जी स्टूडियोज ने किया है और इस फिल्म की कहानी सूर्य मेनोन ने लिखी है फिल्म तड़का की रिलीज़ डेट अभी तय नहीं है तो अब देखना यह है की फिल्म रिलीज़ होने पर लोगो को पसंद आती है या नहीं और कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

manikarnika the queen of jhansi

सावधान ! फिल्म पद्मावती के बाद पधार रही है कंगना की फिल्म मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी | Kangana’s film Manikarnika- The Queen Of Jhansi is coming after the film Padmavati

प्यार के लिये जंग की एक और नई कहानी : “मुक्केबाज” | Another new story of Battle for love : “Mukkabaaz”