ENGLISH
The Khamoshi first look poster is out. Sharing Tamannah Bhatia and Prabhu Deva in the lead, the film is directed by Welcome to New York Chakri Toleti.
The lead pair shared the poster on social media. Khamoshi is an upcoming Hindi-language supernatural horror film in which Tamannaah plays a differently abled woman and Prabhu Deva, the lead antagonist. It also features Bhumika Chawala in a supporting role.
In the green tinted poster, Tamannah looks frightened and shocked. In the background, a man wearing a hoodie can be seen. Only the lower part of his face is visible but the image suggests its Prabhu Deva.
The poster is stained red in the middle, suggesting the tone of the thriller.
Tamannaah shared the film’s poster with the caption, “It’s all in the silence.”
Prabhu Deva also shared the film’s look, ” Silence shall make the maximum noise. Here’s the poster of Khamoshi. Directed by Chakri Toleti, releasing on 31st May.”
HINDI
तमन्ना भाटिया के लिए बाहुबली के दूसरे भाग में भले ही कोई काम नहीं था.लेकिन फिल्म के पहले भाग ने उनकी लोकप्रियता को इतना बढ़ा दिया था कि तमन्ना को लोग फिर से बड़े अवतार में देखना कहते थे.लेकिन लगता है अब वो खामोश रह कर सबको चौका देगी।
तमन्ना और प्रभुदेवा स्टारर फिल्म ख़ामोशी की रिलीज़ डेट घोषित कर दी गयी है. ये फिल्म इस साल 31 मई को रिलीज़ होगी।इंडो अमरीकन डायरेक्टर चक्री टोलेटी इस फिल्म के निर्देशक है.प्रभुदेवा और तमन्ना को लेकर बनाई गयी ख़ामोशी, बड़ी ही दिलचस्प और सस्पेंस से भरी कहानी होगी।फिल्म में जबरदस्त टेक्निक्स का इस्तेमाल किया गया है. फिल्म में तमन्ना एक गूंगी- बहरी लड़की का किरदार निभा रही है.फिल्म में भूमिका चावला का भी अहम रोल होगा। दरअसल चक्री ने इस फिल्म को तीन भाषाओ में बनाने का फैसला किया था. तमिल में नयनतारा के साथ ये फिल्म कोलियुतिर कालम के रूप में बनी है. साल 1969 में ख़ामोशी, राजेश खन्ना और वहीदा रहमान और 1996 में सलमान खान और मनीषा कोइराला के साथ बन चुकी है.
तमन्ना पिछले दिनों लंदन में थी, अपनी अगली तेलुगु फिल्म की शूटिंग करने के लिए.ये एक रोमांटिक कॉमेडी होगी, जिसका अभी तक कोई नाम नहीं रखा गया है.फिल्म में तेलुगु स्टार संदीप किशन उनके हीरो है और इस फिल्म से फ़ना जैसी हिंदी फिल्म बना चुके कुणाल कोहली, तेलुगु में डायरेक्शन के लिए उतर रहे है. तमन्ना इन दिनों कंगना रनोट की फिल्म क्वीन के तेलुगु रीमेक महालक्ष्मी में भी काम कर रही है.
प्रभु देवा इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में बिजी है. पिछले दिनों मध्य प्रदेश के कई जगहों पर इस फिल्म की शूटिंग की गयी थी और अब मुंबई में इसकी शूटिंग शुरू हो गयी है, झा साउथ सुपरस्टार सुदीप भी पहुंच गए है. वो इस फिल्म में विलेन बने है. सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म में लीड रोल में है.