ENGLISH
Prabhu Deva’s iconic dance to 90s hit song Mukkala Muqabla is all set to be recreated on screen and Prabhu Deva himself will be bringing back his groovy moves for the second time. The number will feature in Varun Dhawan, Sharddha Kapoor starrer Street Dancer 3D, which is an upcoming film directed by Remo D’souza.
Speaking on the same Bhusan Kumar of T series was quoted as saying, “There’s a situation in the film where we see Prabhudeva showcase his dance moves and I knew we needed to bring ‘Muqabla’ back. The audience will be blown away by the choreography and will love the new version as much as the original.”
Reportedly, the song has already been shot and Prabhu Deva was effortlessly able to repeat the difficult choreography in a single take. Composer Tanishk Bagchi who has earlier reworked on A.R. Rahman’s Humma Humma(for Ok Jaanu) and Urvashi Urvashi (as an independent remix) has reworked on the Muqala song too.
The film is scheduled to release on January 24, 2020.
HINDI
श्रद्धा कपूर और वरुण धवन जल्द ही ‘एबीसीडी’ फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ में नज़र आने वाले है. इस फिल्म में प्रभुदेवा भी नज़र आने वाले है. रेमो डिसूजा निर्देशित इस फिल्म में आपको 1994 में आये सुपरहिट गाने ‘मुक्काला मुकाबला’ के रीमेक में प्रभुदेवा के बेहतरीन डांस मूव्स फिर से देखने को मिलेंगे।
‘स्ट्रीट डांसर 3 डी’ में प्रभुदेवा के इस गाने को रीक्रिएट किया गया है. इस बारे में बात करते हुए फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया, ‘ फिल्म में एक ऐसा सिचुएशन है जिसमे प्रभुदेवा को अपने डांस मूव्स दिखाने है. मुझे मालुम था कि ऐसे सीन के लिए प्रभुदेवा के गाने ‘मुकाबला’ से बेहत कुछ नही हो सकता है. ऑडियंस उनकी कोरियोग्राफी देखकर हैरान रह जायेगी। पुराने के साथ साथ लोगो को नया वर्जन भी काफी पसंद आएगा।
इस गाने की शूटिंग कुछ वक्त पहले ही दुबई में पूरी हो चुकी है. इसके शूट के वक्त प्रभुदेवा ने मुश्किल से मुश्किल स्टेप को बिना रिटेक के एक ही बार में कर लिया। उनके बेहतरीन डांस मूव्स में श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ये भी उनका साथ दिया। इस फिल्म में नोरा फतेही, धर्मेश यालंडे, राधव जुगाल और पुनीत पाठक भी नज़र आएंगे।
भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार और लिजेल डिसूज़ा इसके निर्माता है.वरुण धवन इससे पहले फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म के लिए संजय दत्त के ‘तम्मा तम्मा’ गाने को रीक्रिएट किया जा चूका है.
‘मुक्काला मुकाबला’ सांग 1994 में रिलीज़ तमिल फिल्म का है. हिंदी में दुब करने पर इस गाने का नाम ‘हमसे है मुकाबला’ हुआ था. इस गाने पर प्रभुदेवा ने जबरदस्त डांस किया था और यह उस समय का बहुत बड़ा हिट सांग साबित हुआ था. इस गाने को ए आर रहमान ने कंपोज़ किया था.