in

प्रभु देवा और तमन्ना की फिल्म में कैमियो करते नज़र आयेगे बाहुबली प्रभास | Prabhas will do cameo in Prabhu Deva’s next film Khamoshi

English

Khamoshi is an upcoming Bollywood Supernatural Horror Thriller film directed by Indo-American Director Chakri Toleti  and produced by Vashu Bhagnani. The film stars Tamannaah in a lead role in which she plays a deaf and mute girl and Prabhu Deva plays as a lead Antagonist. The film also stars Bhumika Chawla  in a pivotal role.

हिंदी

फिल्म ख़ामोशी बॉलीवुड की आने वाली हॉरर थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है –

तमन्ना भाटिया , प्रभु देवा , भूमिका चावला

फिल्म ख़ामोशी में तमन्ना भाटिया मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएगी तमन्ना को आखरी बार साल 2017 में आई तेलुगु फिल्म जय लावा कुसा में देखा गया था  एस रविन्द्र के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया तमन्ना ने अपने फिल्म फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म चाँद सा रोशन चेहरा से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन शबह शम्सी ने किया था तमन्ना ने हिंदी , तेलुगु , तमिल , कन्नड़ फिल्मो में काम किया है

फिल्म ख़ामोशी में प्रभु देवा भी  मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएगे प्रभु देवा को को आखरी बार साल 2016 में आई तेलुगु , तमिल , हिंदी  फिल्म देवी में देखा गया था ऐ एल विजय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया प्रभु देवा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1994 में आई तमिल फिल्म इन्धू से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन पविथारण ने किया था प्रभु देवा ने एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन और डांस भी किया है प्रभु देवा को डांस से ही पहचाना जाता है

फिल्म ख़ामोशी मेंभूमिका चावला भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएगी भूमिका चावला  को आखरी बार साल 2016 में आई फिल्म एम एस धोनी – दा अनटोल्ड स्टोरी  में देखा गया था नीरज पाण्डेय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया भूमिका चावला ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2000 में आई तेलुगु फिल्म युवाकुधू से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन ऐ करुणाकरण ने किया था भूमिका चावला ने तमिल , तेलुगु , हिंदी , मलयालम , कन्नड़ , भोजपुरी फिल्मो में काम किया है

फिल्म ख़ामोशी में प्रभास कैमियो करते नज़र आयेगे

फिल्म ख़ामोशी का डायरेक्शन चाकरी तोलती ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस वासु भगनानी ने किया है चाकरी तोलती  की बात की जाए तो इन्होने 4 फिल्मो का डायरेक्शन किया है और यह तमिल तेलुगु फिल्मे है और इन्होने 4 फिल्मो में बतौर एक्टर काम किया है फिल्म ख़ामोशी तमिल फिल्म कोलायुथिर कालम की हिंदी रीमेक है फिल्म ख़ामोशी की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आइ है तो अब देखना यह की फिल्म रिलीज़ होने पर कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाती है और लोगो को कितना पसंद आती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2018 की होली पर रिलीज़ होगी सुशांत सिंह राजपूत और जैकलिन फर्नांडेज़ की धमाकेदार फिल्म ड्राइव | Sushant Singh Rajput and Jacqueline Fernandez film Drive will release on Holi 2018 !

क्या हर्षवर्धन कपूर की अगली फिल्म भावेश जोशी बना पायेगी उनको सुपरस्टार | Harshvardhan Kapoor upcoming film Bhavesh Joshi will be big hit or flop