ENGLISH
The poster of Bhojpuri actor Khesari Lal Yadav’s ‘Mehndi Laga Ke Rakhana 3’ has been released. This is a franchise film of Bhojpuri film ‘Mehndi Laga Ke Rakhana’. This time Khesari Lal Yadav will be seen romancing with a new Bhojpuri actress Sahar Afsha. The poster of ‘Mehndi Laga Ke Rakhana 3’ is going viral on social media and fans of Khesari Lal Yadav’s look are praising it. In the poster, both are seen sitting in the wedding pavilion.
‘Mehndi Laga Ke Rakhana 3’ is written by writer, composer and director Rajneesh Mishra, who also directed the first part of this film. In a way, Rajneesh Mishra is also making a comeback in this film. The first part of this film was made in the year 2017 with the main characters like Khesari Lal Yadav, Kajal Raghavani and Ritu Singh.
After this, the second part of the same film came in the year 2018. In this, both Khesari Lal Yadav and Rajneesh Mishra were left out. But now their pair is going to be seen again in the third part of the filmer, after which it is being speculated that the film will not set any milesto again.
The film is being produced by Nishant Ujjakwal, who believes that the film will be different from the two films made so far. He hopes that this filming will rule the hearts of the audience.
HINDI
भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना 3’ का पोस्टर रिलीज हो चुका है। ये भोजपुरी फिल्म ‘मेहंदी लगा के रखना’ की फ्रेंचाइजी फिल्म है। इस बार खेसारी लाल यादव एक नई भोजपुरी एक्ट्रेस सहर अफ्शा संग रोमांस करते नजर आएंगे। ‘मेहंदी लगा के रखना 3’ का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और खेसारी लाल यादव के लुक की फैंस तारीफ कर रहे हैं। पोस्टर में दोनों शादी के मंडप में बैठे नजर आ रहे हैं।
‘मेहंदी लगा के रखना 3’ के लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं, जिन्हों ने इस फिल्मअ के पहले पार्ट को भी निर्देशित किया था। एक तरह से देखा जाए तो रजनीश मिश्रा की भी इस फिल्मह में वापसी हो रही है। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2017 में बना था जिसमें खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी और ऋतु सिंह जैसे मुख्य किरदार थे।
साल 2018 में आया इसी फिल्म का दूसरा पार्ट। इसमें खेसारी लाल यादव और रजनीश मिश्रा दोनों ही बाहर हो गए थे। मगर फिल्मर के तीसरे पार्ट में अब इनकी जोड़ी एक बार फिर से देखने को मिलने वाली है, जिसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्मी फिर से कोई माइलस्टो न सेट करेगी।
फिल्म् का निर्माण निशांत उज्जकवल कर रहे हैं, जिनका मानना है कि यह फिल्म अब तक बनी दोनों फिल्मोंो से अलग होगी। उन्हें उम्मीरद है कि यह फिल्मन दर्शकों के दिलों पर राज करेगी।
‘मेहंदी लगाके रखना 3’ में खेसारी लाल यादव और सहर अफ्शा के अलावा एक बार फिर ऋतु सिंह नजर आएंगी। साथ ही इस फिल्म के एक गाने में यूट्यूब क्वीलन आम्रपाली दुबे का भी दमदार अपीयरेंस होगा। फिल्मी में श्रद्धा नवल, मनोज सिंह टाइगर, बृजेश त्रिपाठी, रोहित सिंह मटरू, नीलकमल, महेश आचार्य, अमित शुक्ला्, निशा झा, महनाज श्राफ, सूर्या द्विवेदी और उदय तिवारी मुख्य भूमिका में होंगे।