English
Bollywood actor Vivek Oberoi has brought him a biopic this year, which was liked by the audience, and now Bollywood filmmaker Sanjay Leela Bhansali is going to make a film on PM Narendra Modi and the first poster of the film. The 17th day of PM Modi’s birthday. Tambar has been released
PM Narendra Modi Mann Bairagi.It is a special feature film. Sanjay Leela Bhansali and Mahavir Jain are producing it. Sanjay Tripathi’s story is written by Sanjay Leela Bhansali as the turning point of PM Modi’s life impressed me immensely, I realized that this story has not been told yet and everyone needs it.
No chapter of PM Narendra Modi’s political life will be shown in the film Man Bairagi, For What Purpose He Got Engaged In His Own Quest At A Young Age Only Modi’s 13 shows his teenage years in his amazing struggles with the journey of his life, 20 years from now.
Bollywood actor Akshay Kumar has also posted his social media account and wrote that the Prime Minister of the day, his life is based on defining moments of his life. Sanjay Leela Bhansali and Mahavir Jain Pleased to present the first look of ‘Man Bairagi’, in addition to Akshay, Tollywood superstar Prabhas
हिंदी
भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पर बायोपिक या फिर उनकी जिंदगी से प्रेरित कहानियों पर फिल्में और वेब शोज बनने का सिलसिला रुक नहीं रहा है बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय इसी साल उन पर बायोपिक लेकर आए थे जिसे दर्शको ने खूब पसंद भी किया अब बॉलीवुड फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली पर फिर से पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं और इस फिल्म का पहला पोस्टर पीएम मोदी के जन्मदिन के दिन 17 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है
पीएम नरेंद्र मोदी पर बन रही इस फिल्म का नाम मन बैरागी (Mann Bairagi) है यह एक स्पेशल फीचर फिल्म है फिल्म पीएम की जिंदगी की अनकही कहानी पर आधारित होगी और यह कहानी अब तक पब्लिक प्लेटफॉर्म से दूर रही है इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे है इस फिल्म को संजय लीला भंसाली और महावीर जैन मिलकर प्रोडूस कर रहे है इस फिल्म की कहानी संजय त्रिपाठी ने लिखी है संजय लीला भंसाली का कहना है की एक युवा के तौर पर पीएम मोदी की जिंदगी के टर्निंग प्वाइंट ने मुझे बेहद इंप्रेस किया मुझे महसूस हुआ कि ये कहानी अब तक बताई नहीं गई है और इसे सबको बताने की जरूरत है
फिल्म मन बैरागी की कहानी में पीएम नरेंद्र मोदी के राजनीतिक जीवन का कोई चैप्टर नहीं दिखाया जायेगा छोटी सी उम्र में ही किस कारण से वे खुद की खोज में जुट गए थे सिर्फ इस पर ही फिल्म की पूरी कहानी आधारित होगी पीएम नरेंद्र मोदी के 13 की उम्र से लेकर 20 साल तक उनकी जिंदगी का सफर दिखाया जायेगा और मोदी की पूरी जिंदगी दिखाने की बजाय उनकी किशोरावस्था के सालों के अद्भुत संघर्ष का सफर दिखाया जाएगा
जानकारी के लिए बता दे की बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया है और लिखा है हमारे प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर उनकी जिंदगी को उनकी जिंदगी के डिफाइनिंग मोमेंट्स पर बेस्ड संजय लीला भंसाली और महावीर जैन के स्पेशल फीचर ‘मन बैरागी’ का फर्स्ट लुक पेश करते हुए खुशी हो रही है अक्षय के अलावा टॉलीवूड सुपरस्टार प्रभास ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है