English
Toilet Ek Prem Katha Is An Upcoming Indian Hindi Language Film Directed By Shree Narayan Singh Co Produced By Akshay Kumar And Neeraj Pandey The Film Will Stars Akshay Kumar And Bhumi Pednekar In The Lead Roles With Anupam Kher And Sana Khan In Supporting Roles
हिंदी
फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा बॉलीवुड की आने वाली लव स्टोरी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
अक्षय कुमार , भूमि पेड्नेकर , अनुपम खेर , सना खान
फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के ट्रेलर की शुरुआत एक फनी सीन से होती है इस फिल्म में अक्षय कुमार ने केशव नामक लड़के का किरदार निभाया है लेकिन केशव की एक परेशानी होती है की वो मांगलिक होता है और उसकी शादी नहीं होती अक्षय कुमार बाद में सुधीर पांडे के पास जाते है जो की इस फिल्म में एक पंडित है वो उन से अपनी शादी की गुजारिश करते है मांगलिक होने के कारन केशव की शादी पहले एक भेस से करवाई जाती है बाद में केशव को जया से प्यार हो जाता है और केशव जया से शादी कर लेता है इस फिल्म में जया का किरदार भूमि पेड्नेकर ने निभाया है जब जया को पता चलता है की केशव के घर में शोचालय नहीं है तो वो केशव से कहती है की घर में शोचालय बनवाओ नहीं तो में घर छोड़ कर जा रही हु और जया घर छोड़ कर चली जाती है उसके बाद केशव अपने गाव में शोचालय बनाने के प्रयास में जुट जाता है
फिल्म में अनुपम खेर का भी किरदार काफी सराहनीय है इस फिल्म में सना खान ने भी मुख्य किरदार निभाया है लेकिन उन्हें ट्रेलर में जगह नहीं मिल पाई है फिल्म का एक डाइलोग काफी फेमस हुआ जिसमे अक्षय कुमार भूमि पेड्नेकर से कहते है की बत्तमीज कह लो लेकिन भाईसाब मत कहो फिल्म का एक गाना हस मत पगली …. भी रीलिज किया जा चूका है
फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन श्री नारायण सिंह ने किया है ये फिल्म 11 अगस्त 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखना ये है की कॉमेडी से इमोशन की और बडती ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है