in

Phir Na Milen Kabhi song out: Aditya Roy Kapur steals the show in new Malang number.

रिलीज होते ही छाया ‘मलंग’ का नया गाना ‘फिर ना मिलें कभी.

ENGLISH

After combining love and adventure in Humraah, the makers of Malang have unveiled another track from the film featuring Aditya Roy Kapur and Disha Patani. Titled Phir Na Milen Kabhi, the song has been sung by Ankit Tiwari with lyrics by Prince Dubey.

The track begins with a voice-over from Kapur. He says, “Rishton ke tootne ka dard saha hai maine islie hamesha rishton se door bhaagta raha hoon. Dard sehne se better hai rishtey banao hi nahi.” After this, we see him bidding adieu to his lady love. What follows is an emotional ride, depicting the pain of separation.

Although Patani looks beautiful in some sequences, it is Aditya who steals the show with his intense expressions. The sadness in his eyes can be felt as Tiwari’s voice pours magic in the track.

Malang also stars Anil Kapoor and Kuna Kemmu in important roles.

The film has been helmed by Mohit Suri and is slated to release on February 7, 2020.

Image result for malang new song fir na mile kabhi out

HINDI

 बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी वाली आगामी फिल्म ‘मलंग’ जल्द ही रिलीज होने जा रही है. फिल्म के अब तक सामने आए सारे गाने काफी पसंद किए गए हैं. वहीं अब इस फिल्म का एक और जबरदस्त सॉन्ग ‘फिर ना मिलें कभी’ रिलीज हो चुका है. यह गाना भी लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

इस गाने के वीडियो में दिशा पटानी और आदित्य रॉय कपूर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. ये गाना दोनों की जुदाई का गीत है, जिसके कारण यह काफी दिल को छू लेने वाला महसूस हो रहा है. इस गाने को सिंगर अंकित तिवारी ने गाया है.

इस सॉन्ग को प्रिंस दुबे ने बोल दिए हैं. आवाज के साथ गाने का संगीत भी अंकित तिवारी ने दिया है. इस गाने का वीडियो देखकर आप एक बार फिर इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगेंगे. मलंग के इस सॉन्ग का बैकग्राउंड गोवा बेस्ड है. गाने को अब तक 74 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

7 फरवरी 2020 को रिलीज होने वाली यह फिल्म मॉरीशस, गोवा और मुंबई के कुछ हिस्सों में शूट की गई है. फिल्म का ट्रेलर जबरदस्त सस्पेंस और लव कैमिस्ट्री की खुराक देने वाला है. फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी हैं. इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे. शेवक्रमणी द्वारा किया गया है.

Image result for malang new song fir na mile kabhi out

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shabaash Mithu first look: Taapsee Pannu is ready to take the strike as Mithali Raj in upcoming sports biopic.

This singer will also make her bollywood debut with the film ‘Jawani Janeman’.