Film:Phillauri
Director: Anshai Lal
Production companies: Clean Slate Films, Fox Star Studios
Cast: Anushka Sharma, Diljit Dosanjh
Budget: ₹ 21 crore
Born under an unlucky star, Kanan is told he must marry a tree before he can wed his childhood sweetheart, as the ritual will cleanse him of his bad luck. Grudgingly, he agrees. To his shock, he finds himself being trailed by an unearthly spirit known as Shashi, who used to live in the tree. The bewildered spirit now finds herself trapped in the human realm, and Kanan must help her return to her own realm.
Watch Phillauri Movie Trailer:
फिल्म फिल्लौरी बॉलीवुड की रोमांस और कोमेडी से भरपूर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है अनुष्का शर्मा , दिलजीत दोसांज , सूरज शर्मा , और महरीन पीरजादा
फिल्म फिल्लौरी पंजाब की एक प्रेम कहानी पर आधारित है एक भारतीय लड़का अपने बचपन के प्यार से शादी करने के लिये भारत आता है लेकिन ऍन मोके पर उसे उसकी जन्म कुंडली से पता चलता है की वे मांगलिक है और उसे उस लड़की से शादी करने से पहले एक पेड़ से शादी करनी पड़ेगी जिससे उसके शादीशुदा जीवन में कोई आपत्ति नहीं आये और उसके बाद वो लड़का पेड़ से शादी कर लेता है और शादी करने के बाद उसे लगता है की कोई चमत्कारी शक्ति उसका पीछा कर रही है
लेकिन कुछ दिनों बाद उसे पता चलता है की ये एक लड़की शशि की आत्मा है इस फिल्म की कहानी शशि की अधूरी प्रेम कहानी की है फिल्म फिल्लौरी में अनुष्का शर्मा , दिलजीत दोसांज , सूरज शर्मा , और महरीन पीरजादा मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे
फिल्म के प्रोडूसर की बात की जाये तो अनुष्का शर्मा ने पहली बार किसी फिल्म को प्रोडूस किया है और इनका साथ कारनेश शर्मा दे रहे है अनुष्का बॉलीवुड के जाने माने कलाकारों के साथ बड़ी बड़ी फिल्मो में काम कर चुकी है अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में अपना फ़िल्मी सफ़र 2008 में आई शारुख स्टारर फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से शुरू किया था आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था कुल 22 करोड़ की लागत से बनी
Watch Beauty & beast Movie Public Review
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 155 करोड़ से भी उप्पर का कलेक्शन किया था और बॉलीवुड में सुपर हिट साबित हुई अनुष्का शर्मा को अपनी पहली फिल्म से काफी अच्छा क्रेडिट मिला और उसके बाद उन्हें एक के बाद एक फिल्मो काम करने का मोका मिला साल 2016 में सलमान खान स्टारर फिल्म सुलतान में अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी इस फिल्म की कुल लागत 70 करोड़ थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से उप्पर का धुआदार कलेक्शन किया था और सुपर डुपर हिट साबित हुई इस फिल्म के एक गाने नॉटी बिल्लो में अनुष्का शर्मा ने रैप भी किया है
दिलजीत दोसांज की बात की जाये तो ये पंजाब के सुपर हिट गायक कलाकार है दिलजीत पंजाब की फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है जिनके नाम है जट एंड जुलियट इस फिल्म के 2 भाग है
और दोनों में दिलजीत ने अपना किरदार निभाया है दिलजीत ने एक से बढकर एक पंजाबी और बॉलीवुड की फिल्मो के सुपर हिट गाने भी गाये है जून 2016 में आइ फिल्म उड़ता पंजाब में दिलजीत ने बॉलीवुड की फिल्म में एक पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक चौबे ने किया था 40 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 98 करोड का कलेक्शन किया था बॉलीवुड में इस फिल्म से दिलजीत को अच्छा क्रेडिट मिला
सूरज शर्मा की बात की जाये तो तो इन्होने साल 2012 में आई फिल्म लाइफ ऑफ़ पाई से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी सूरज शर्मा इसके अलावा 3 फिल्मे मिलिओंन डॉलर , उम्रिका , बर्न योर मैप्स जेसी फिल्मो में अपनी भूमिका निभा चुके है
महरीन पीरजादा पेशे से एक मोडल है महरीन ने साउथ की फिल्मो में अपना किरदार निभाया है महरीन पीरजादा पहली बार इस बॉलीवुड फिल्म फिल्लौरी में अपना किरदार निभारही है
फिल्म फिल्लौरी की कहानी अन्विता दत्त ने लिखी है और फिल्म का म्यूजिक शाश्वत सचदेव और जसलीन रॉयल ने दिया है फिल्म के गानों को दिलजीत से लेकर मिक्का सिंह और रोमी जेसे गायक कलाकारों ने गाया है फिल्म फिल्लौरी का ट्रेलर और गाने सोशल मीडिया पर रीलिज किये जा चुके फिल्म फिल्लौरी को बनाने में कुल लागत 20 करोड़ से उप्पर आई है ये फिल्म 24 मार्च 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज होगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है