ENGLISH
Famous singer Pawan Singh of Bhojpuri music industry has now stepped into Hindi music too. Pawan Singh has made his Hindi song debut through Jackie Bhagnani’s music label J Just Music. The name of this song is ‘Kamariya Hila Hari Hai’. This is a song based on Holi, which has been lent by Pawan Singh and singer Payal Dev.
In the song video, you will see Pawan Singh dancing with actress and dancer Lauren Gottlieb. Along with this, you will also get to see the steamy style of Lauren. The dance moves of both are quite good. Also, this song is also good for both viewing and listening.
Kamariya is shaking the song is composed by Payal Dev. The lyrics have been written by Payal Dev and Mohsin Sheikh together. This music video of Pawan Singh is directed and choreographed by Mudassar Khan.
HINDI
पवन सिंह के भोजपुरी सॉन्ग रिलीज होते ही धमाल मचाने के लिए जाने जाते हैं. भोजपुरी के पावरस्टार का नया सॉन्ग जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पवन सिंह और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब की जोड़ी जमकर धमाल मचा रही है. होली के थीम पर बना यह सॉन्ग फैन्स को भी काफी पसंद आ रहा है. पवन सिंह के इस गाने का नाम ‘कमरिया हिला रही है’ है. इस गाने में पवन सिंह के साथ लॉरेन की जोड़ी काफी जच रही है. यह पहला मौका है जब पवन सिंह कोई हिंदी गाना गा रहे हैं.
‘कमरिया हिला रही है ‘ सॉन्ग को पवन सिंह और पायल देव ने गाया है तो वहीं, इस सॉन्ग को पायल ने ही कंपोज भी किया है. पवन सिंह के भोजपुरी सॉन्ग ‘कमरिया हिला रही है’ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस गाने को कुछ ही घंटों में 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
पवन सिंह का यह नया सॉन्ग यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से ट्रेंड कर रहा है. ‘कमरिया हिला रही है’ को जेजस्ट म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया है.पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार क्यों कहा जाता है उन्होंने इस गाने से एक बार फिर से यह साबित भी कर दिया है. पवन सिंह के इस गाने ने खूब धूम मचा रखी है. इस गाने को उनकी आवाज ने और ज्यादा खूबसूरत बना दिया है.