ENGLISH
Kartik Aaryan, Bhumi Pednekar and Ananya Panday starrer romantic comedy film ‘Pati Patni Aur Woh’ will is just a few days away from its release. The film is a remake of an old classic film with the same name. The makers have created a lot of buzz among the fans with its impressive trailer, songs and posters. Now, the makers have dropped a new song titled ‘Tu Hi Yaar Mera’.
The song gives us a sneak-peek into the sizzling chemistry of Vedika aka Bhumi and Chintu Tyagi aka Kartik. The song also features Ananya, who plays the role of Kartik’s colleague. The soulful lyrics of the song will make you listen to it in a loop. It is full of romantic emotions and passion.
This romantic song is crooned by Rochak feat. Arijit Singh and Neha Kakkar. The music is composed by Rochak Kohli and Kumaar penned the lyrics of the song.
Directed by Mudassar Aziz, ‘Pati Patni Aur Woh’ is slated to release on 6th December. The film will see clash at the box office with Ashutosh Gowarikar’s ‘Panipat’ featuring Arjun Kapoor and Kriti Sanon.
HINDI
अंखियों से गोली मारे…’ जैसे डांस नंबर के बाद’पति पत्नी और वो’का रोमांटिक गाना ‘तू ही यार मेरा, मुझको क्या दुनिया से लेना…’ रिलीज हो चुका है. गाने को अरिजीत सिंह ने बेहद रोमांटिक मूड में गाया है, जिसमें उनका साथ दिया है नेहा कक्कड़ ने. इस गाने में भूमि और कार्तिक की क्यूट कैमेस्ट्री दिखाई दे रही है. साथ ही दोनों के बीच अनन्या की एंट्री नया ट्विस्ट भी डाल रही है. गाने में भूमि और कार्तिक की शादी के मूवमेंट्स हैं, जो गाने के बोल के साथ सही सिचुएशन साबित हुए हैं. आप भी इस रोमांटिक गाने को सुनेंगे तो खो जाएंगे.
बता दें कि ‘पति पत्नी और वो’ फिल्म 1978 में आई संजीव कपूर, विद्या सिन्हा और रंजीता कौर की ‘पति पत्नी और वो’ की रीमेक है. यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी. संजीव कपूर की ‘पति पत्नी और वो’ का निर्देशन बलदेव राज चोपड़ा ने किया था. वहीं कार्तिक और भूमि वाली इस फिल्म को कानपुर में बेस्ड किया गया, इसलिए फिल्म में देसी टच देखने को मिल रहा है.
कार्तिक, भूमि और अनन्या इन दिनों अपनी फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं. फिल्म के गाने रिलीज से पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं. फिल्म की रिलीज के बाद कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘दोस्ताना-2’ जिसमें वह जाह्नवी कपूर के साथ और ‘लव आजकल 2’ में सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे.