English
Guest In London Is An Upcoming Indian Comedy Film Written And Directed By Ashwini Dhir It Stars Kartik Aryan Paresh Rawal Kriti Kharbanda And Tanvi Azmi Produced By Panorama Studio And Co Produced By Nishant Pitti It Is The Sequel To film atithi tum kab jaoge In 2010
हिंदी
फिल्म गेस्ट इन लन्दन बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
कार्तिक आर्यन , परेश रावल , तन्वी आज़मी , कृति खरबंदा , अजय देवगन , संजय मिश्रा , शफक नाज
फिल्म गेस्ट इन लन्दन का पहला ट्रेलर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर फुल कॉमेडी नजर आ रहा है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो अनाया और उसका लाइव पार्टनर कार्तिक अपनी हसी ख़ुशी लाइफ लन्दन में बिता रहे होते है की अचानक उनकी इस हसी ख़ुशी जिंदगी में अतिथि आ जाता है कुछ दिन तो ये अतिथि इन्हें बहुत अच्छा लगता है लेकिन बाद में ये दोनों अतिथि से बहुत परेशान हो जाते है इनकी लव लाइफ में मनो भूचाल सा आ जाता है और इसके बाद अनाया और पार्टनर कार्तिक अतिथि से छुटकर पाना चाहते है और इस के लिए वे कई तरीके आजमाते है इस फिल्म में अतिथि का किरदार परेश रावल और तन्वी आज़मी ने निभाया है और फिल्म के लाइफ पार्टनर का किरदार कार्तिक आर्यन और कृति खरबंदा ने निभाया है इस फिल्म के ट्रेलर में काफी अच्छी कॉमेडी दिखाई गई है ये फिल्म साल 2010 में आई फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे की सीक्वल है फिल्म अतिथि तुम कब जाओगे में अजय देवगन ओर कोनकोना सेन ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म में सिर्फ एक ही अतिथि था और उसका किरदार परेश रावल ने निभाया था फिल्म गेस्ट इन लन्दन में इस बार ऑडियंस को दो दो अतिथि देखने को मिलेंगे सूत्रों के मुताबिक पता चला है की इस फिल्म में अजय देवगन भी नजर आयेंगे
फिल्म गेस्ट इन लन्दन के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अश्विनी धीर ने किया है अश्विनी धीर ने इस से पहले सन ऑफ़ सरदार , अतिथि तुम कब जाओगे और वन टू थ्री जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म गेस्ट इन लन्दन 7 जुलाई 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है