ENGLISH
Former Bigg Boss 13 contestants Paras Chhabra and Mahira Sharma have finally unveiled their music video on Tuesday. The rumored couple’s first collaboration is a song titled Baarish and is sung by Sonu Kakkar and Nikhil D’Souza. The composition of the track is by Tony Kakkar.
The video show Paras and Mahira as star crossed lovers, exchanging vows, but are separated soon after. It shows the couple reminiscing memories of the past in painful flashbacks. The clip opens with a beautiful wedding setup but slowly pans to the struggles where they end up feeling hurt and sad.
Mahira and Paras were said to be dating during the Bigg Boss 13 and the rumours continue to hold ground. They were also nicknamed by fans as ‘Pahira’.
The initial official posters of the song had fuelled dating rumors between the two as they were seen posing in bridal attire for the project. Fans were left beaming with joy to see their favourite pair’s crackling chemistry.
Interestingly, Paras features alongside fellow Bigg Boss 13 contestant Shehnaaz Gill in the reality show Mujhse Shaadi Karoge.
HINDI
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का म्यूजिक वीडियो ‘बारिश’ 10 मार्च को होली के दिन रिलीज हुआ. गाने में पारस और माहिरा की कमजोर केमिस्ट्री नजर आ रही है. वीडियो में पारस और माहिरा का रोमांस कम और तकलीफ ज्यादा नजर आ रही है. म्यूजिक वीडियो में जो कहानी दिखाई गई है वो है दो प्रेमियों के एक दूसरे से बिछड़ने पर होने वाली तकलीफ की.
वीडियो में दिखाया गया है कि पारस और माहिरा की शादी होने जा रही है तभी पारस को पुलिस पकड़कर ले जाती है. पारस से बिछड़ने की तकलीफ में माहिरा अपनी जान गंवा देती हैं. और जब तक पारस जेल से बाहर आते हैं तब तक माहिरा की मौत हो जाती है. जब पारस माहिरा से मिलने उनकी कब्र पर जाते हैं तो उनकी रूह उनसे मुलाकात करती है. बता दें कि गाना यूट्यूब पर टॉप 4 पर ट्रेंड कर रहा है लेकिन ये वो करिश्मा दिखा पाने में नाकाम रहा जिसकी उम्मीद की जा रही थी.
वीडियो के अलावा बात करें अगर गाने की तो इसे लिखा है टोनी कक्कड़ ने और गाया है निखिल डिसूजा सोनू कक्कड़ ने. प्रोडक्शन अंशुल गर्ग ने किया है और एडिटिंग विनय पाल की है. गाने के बोल हैं “बारिशों में आंसुओं का पता नहीं चलता.” गाने को इमोशनल और रुहानी बनाने की कोशिश जरूर की गई है लेकिन कहना होगा कि ये वो फील देता नहीं है जिसे ध्यान में रखकर शायद इस गाने को बनाया गया था.