rambhajan zindabaad is a bollywood fiction film directed by ranjit gupta and produced by khalid kidwai and madhav chitale in this film om puri is in lead role
hindi
फिल्म रामभजन जिंदाबाद बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी फिक्शन फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
ओम पूरी , कुलभूषण खरबंदा , जाकिर हुसैन , राम सेठी , जगदीप , अभय जोशी , सीमा आज़मी , श्वेता भरद्वाज
फिल्म रामभजन जिंदाबाद में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता ओम पूरी नजर आयेंगे इन्होने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया है ओम पूरी इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म गाजी अटैक में नजर आये थे इस फिल्म में ओम पूरी ने इंडियन नेवी के एडमिरल का मुख्य किरदार निभाया था
इस फिल्म का डायरेक्शन संकल्प रेड्डी ने किया था ओम पूरी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1977 में आई बंगाली फिल्म गोधुली से किया था साल 1983 में आई फिल्म जाने भी दो यारो से ओम पूरी को अच्छी सफलता हासिल हुई ओम पूरी बॉलीवुड की 100 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है इसके आलावा ओम पूरी तमिल , कन्नड़ , मराठी , बंगाली और इंग्लिश फिल्मो में भी काम कर चुके है
फिल्म रामभजन जिंदाबाद में कुलभूषण खरबंदा ने भी मुख्य किरदार निभाया है कुलभूषण खरबंदा की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1974 में आई फिल्म जादू का शंख से की थी कुलभूषण खरबंदा को भरी सफलता साल 1980 में आई फिल्म शान में एक नेगेटिव किरदार निभाकर मिली कुलभूषण खरबंदा बॉलीवुड की 100 से भी ज्यादा फिल्मो में काम कर चुके है
फिल्म रामभजन जिंदाबाद में जाकिर हुसैन ने भी किरदार निभाया है जाकिर हुसैन इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म कॉफ़ी विथ डी में नजर आये थे
इस फिल्म में जाकिर हुसैन ने अंडरवर्ल्ड डॉन दावूद इब्राहीम का मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल मिश्रा ने किया था और फिल्म को प्रोडूस विनोद रमणी ने किया था
ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई जाकिर हुसैन बॉलीवुड की 50 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है
पुराणी फिल्मो के जाने माने हास्य कलाकार राम सेठी फिल्म रामभजन जिंदाबाद में मुख्य किरदार निभाया है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1967 में आई फिल्म जेवल थीफ से की थी राम सेठी ने ज्यादातर अमिताभ बच्चन की फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
राम सेठी को आखरी बार साल 2014 में आमिर खान स्टारर फिल्म पीके में देखा गया था राम सेठी ने बॉलीवुड की 40 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
पुराणी फिल्मो के जाने माने हास्य कलाकार जगदीप ने भी फिल्म रामभजन जिंदाबाद में मुख्य किरदार निभाया है काफी लम्बे समय के बाद जगदीप इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे जगदीप को आखरी बार साल 2009 में आई फिल्म लाइफ पार्टनर में देखा गया था
जगदीप ने बॉलीवुड की कई फिल्मो में कॉमेडी करके अच्छी सफलता हासिल की इनकी कुछ चर्चित फिल्मो के नाम शोले , कुँरबानी , पुराना मंदिर , शहेंशाह , बॉम्बे टू गोवा , इनके साथ जगदीप 30 से भी ज्यादा बॉलीवुड की फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है
फिल्म रामभजन जिंदाबाद में सीमा आज़मी ने भी नजर आएँगी सीमा आज़मी की बात की जाये तो इन्होने साल 2005 में आई एक कनाडा फिल्म वाटर से शुरुआत की थी इसके बाद सीमा आज़मी ने साल 2007 में शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म चक दे इंडिया फिल्म में अपना किरदार निभाया
https://www.youtube.com/watch?v=zQUUZX0JK1w
सीमा आज़मी ने बॉलीवुड सास बहु और सेंसेक्स , आरक्षण जेसी फिल्मो में किरदार निभाया है इसके आलावा सीमा आज़मी 2 इंग्लिश फिल्मो में भी काम कर चुकी है
श्वेता भरद्वाज ने भी फिल्म रामभजन जिंदाबाद में अपना किरदार निभाया है श्वेता भरद्वाज इस से पहले साल 2012 में आई फिल्म चालीस चौरासी में नजर आई थी
श्वेता भरद्वाज ने बॉलीवुड की मिशन इस्तांबुल , बिन बुलाये बाराती , लूट , प्लेयर्स , जेसी फिल्मो में काम कर चुकी है इसके आलावा श्वेता भरद्वाज कुछ तेलेगु फिल्मो में भी काम किया है
फिल्म रामभजन जिंदाबाद के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन रंजित गुप्ता ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस खालिद किदवई और माधव चितले ने किया है
डायरेक्टर रंजित गुप्ता की रामभजन जिंदाबाद पहली फिल्म है इस फिल्म की कहानी विशाल विजय कुमार ने लिखी है इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है फिल्म के रीलिज होने की डेट 7 जुलाई बताई जा रही है तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है