English
MR . Kabaadi Is An Upcoming Indian Bollywood Satirical Hilarious Comedy Film Written And Directed By Seema Kapoor It’s Last But Not Least Film Of Veteran Actor Of Bollywood And Hollywood Om Puri Who Has Worked First Time Under The Direction Of His wWfe Seema Kapoor The Film Will Release On 4 August 2017
हिंदी
फिल्म एम आर . कबाड़ी बॉलीवुड की आने वाली सटिरिकल हिलरिऔस कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
ओम पूरी , अन्नू कपूर , विनय पाठक , सारिका , उल्का गुप्ता , ब्रजेन्द्र काला , मिशा कपूर
फिल्म एम आर . कबाड़ी में ओम पूरी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे हालाकि अभी कुछ ही दिनों पहले इनका निधन हुआ है बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री ने ओम पूरी जेसा नायाब हीरा खो दिया है लेकिन ओम पूरी की यादे फिल्मो से दर्शको को हरा कर रही है फिल्म एम आर . कबाड़ी कॉमेडी से भरपूर है इस फिल्म में ओम पूरी का एक अलग ही किरदार देखने को मिलेगा ओम पूरी इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई सलमान खान स्टारर फिल्म ट्यूबलाइट में नजर आये थे ये पीरियड वार ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था कुल 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 220 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ओम पूरी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1977 में आई फिल्म गोधुली से की थी ये हिंदी ड्रामा फिल्म थी ओम पूरी ने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन गिरीश कर्नाड ने किया था ओम पूरी ने अब तक बॉलीवुड की 110 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा ओम पूरी ने कई इंग्लिश , पंजाबी , बंगाली , तमिल , मराठी और कन्नड़ फिल्मो में भी अपना किरदार निभाया है
फिल्म एम आर . कबाड़ी में बॉलीवुड के जाने माने कलाकार अन्नू कपूर इस फिल्म में एक रईस कबाड़ी का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे इस फ़िल्म मे अन्नू कपूर का किरदार काफी फनी है अन्नू कपूर इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म जॉली एल . एल .बी 2 में नजर आये थे ये इंडियन ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुभाष कपूर ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 197 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई अन्नू कपूर की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1983 में आई फिल्म मंडी से की थी इस फिल्म में अन्नू कपूर ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया था जो दर्शको को काफी भाया भी था और इस फिल्म से अन्नू कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में काफी सफलता हासिल हुई अन्नू कपूर ने अब तक 70 से भी ज्यादा बॉलीवुड की फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और इसके अलावा अन्नू कपूर ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म एम आर . कबाड़ी में विनय पाठक भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे विनय पाठक इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म कागज के फूल में नजर आये थे ये कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनिल कुमार चौधरी ने किया था विनय पाठक ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म स्पॉट बॉय से की थी ये कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन कैजाद गुस्ताद ने किया था विनय पाठक ने अब तक 38 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और भेजा फ्राई जेसी फिल्मो से चर्चित है विनय पाठक ने इसके अलावा कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म एम आर . कबाड़ी में सारिका भी मुख्य किरदार में नजर आएगी सारिका इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म बार बार देखो में नजर आई थी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन नित्य महरा ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 57 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सारिका ने अब तक 80 बॉलीवुड फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म एम आर . कबाड़ी के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन सीमा कपूर ने किया है इस फिल्म की कहानी सीमा कपूर ने लिखी है सीमा कपूर ओम पूरी की वाइफ है फिल्म एम आर . कबाड़ी 4 अगस्त से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है