ENGLISH
Dinesh Lal Yadav, the actor of Bhojpuri films, means millions of fans of Nirhua. At the same time, his and Amrapali Dubey’s pair is very much liked by the audience. Both have worked together in many films and they have many songs which the audience loves. Meanwhile, once again these superhit couple are ready to rock. A great song ‘Lone Pay Phone’ audio version of this pair has been released today on the occasion of New Year. The song is released and is getting viral on social media. The song has received thousands of views so far.
Sharing the song ‘Lone Pay Phone’, Dinesh Lal Yadav and Amrapali Dubey wish their fans a happy new year. Its video format will also be released soon after audio. The song has been composed by Ashish Verma, while lyrics have been penned by Pyare Lal Yadav. The song has been shot on Nirhua and Amrapali.
HINDI
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे नए साल पर भोजपुरी दर्शकों के लिए नया गाना लेकर आए हैं. उनके इस गाने का नाम ‘लोन पे फोन’ है. हालांकि इस गाने को अभी ऑडियो फॉर्मेट में ही रिलीज किया गया है. निरहुआ के इस भोजपुरी सॉन्ग ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया है. लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी ने हमेशा की तरह एक बार फिर धमाल मचा दिया है.
निरहुआ और आम्रपाली दुबे के गाने ‘लोन पे फोन’ को रिलीज हुए अभी कुछ ही घंटे हुए हैं, लेकिन इस गाने को हजारों व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी दर्शक इस गाने पर खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. गाने की लोकप्रियता देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसे वीडियो फॉर्मेट में भी रिलीज किया जाएगा. इस गाने का म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है, जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं.