ENGLISH
Bhojpuri Jubilee star Dinesh Lal Yadav ‘Nirahua’, who is contesting the ongoing Lok Sabha Elections from Azamgarh constituency from Bhartiya Janta Party (BJP) has a major release hitting the screens on June 13, 2019. The trailer of the movie went viral within hours of being uploading on Youtube.
The trailer has fetched 253,350 views on YouTube in flat 12 hours. Looking at the sensation the trailer has created, looks like the film will be a huge hit. This comedy actioner stars the super hit Jodi of Nirahua and Aamrapali Dubey in the lead roles. Besides, Hyderabad superstar Mast Ali aka Saleem Pheku and Nisha Singh’s on screen Jodi will entice the audience as well.
The film is made under the banner of Muskaan Movies India Pvt. Ltd and Sarkaar production. It has been produced by Naseer Jamal and Irfan Jaffer(Manto). Subbarao Gosangi has directed the actioner. The makers are happy with the response to the trailer of ‘Jai Veeru’ has got from fans and they are ready for the big release of the movie on June 13.
The movie has been shot in film city, Hyderabad. The romantic drama stars Prakash Jaish, RK Mama. Tabar, Gopal Rai, Ragini, Manto and Narendra Sharma in pivotal parts. Dhananjay Mishra is the music director and Ram Devan/ Dilip are choregraphers.
Amarptali started her acting career from the small screen and made her Bhojpuri debut with Dinesh’s film ‘Nirhua Hindustani’ in 2014. They are best known for their chemistry in movies like ‘Nirhua Hindustani’, ‘Patna Se Pakistan’, ‘Nirahua Rickshawala 2′, Aashiq Aawara’, ‘Kaashi Amarnath’ and ‘Border’.
HINDI
भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ़ निरहुआ की नै भोजपुरी फिल्म ‘जय वीरू’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. निरहुआ की फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज़ होते धमाका कर दिया है. निरहुआ और आम्रपाली दुबे की इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर जारी किया जा चूका है, जिसे महज कुछ ही घंटो में लाखो व्यूज मिल चुके है. निरहुआ की इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद यही कहा जा सकता है कि निरहुआ एक बार फिर से भोजपुरिया बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. ट्रेलर में जय वीरू एक बेहद एंटेरटेनिंग रोमांटिक, कॉमेडी और एक्शन वाली फिल्म है. इसमें निरहुआ के साथ आम्रपाली दुबे का जलवा फिर एक बार देखने को मिल रहा है, तो हैदराबाद के सुपरस्टार मस्त अली (स्लिम फेकू) और निशा सिंह की जोड़ी भी काफी आकर्षक लगी है.
निरहुआ की फिल्म ‘जय वीरू’ इंतज़ार पूरी इंडस्ट्री को है, जिसकी शूटिंग हैदराबाद फिल्म सिटी में हुई है. ‘जय वीरू’ के निर्माता जमाल और इरफ़ान जफर (मंटो) है. फिल्म के लेखक निर्देशक सुब्बा राव गोसांग है.पीआरओ संजय भूषण पटियाला है. डीओपी प्रकाश का है. म्यूजिक धनजंय मिश्रा, बैकग्राउंड म्यूजिक डायरेक्टर जेब, एक्शन सी एच रामकृष्ण, एडिटर संतोष हरवाडे, कोरियोग्राफी राम देवन व दिलीप, आर्ट शेरा का है.
फिल्म ‘जय वीरू’ की कहानी दो बिगड़ैल लड़को की है जो हमेशा लड़ाई झगड़ा और मस्तीखोरो में लगे रहते है. उनकी मुलाकात दो खूबसूरत बहनो से होती है और वो दोनों बहनें इन दोनों को अपने प्यार से सुधारती है. फिल्म में विलैन इन दोनों बहनो का भाई है. दोनों बहनो का रोल आम्रपाली दुबे और निशा सिंह निभा रही है. जय के रोल में दिनेश लाल यादव निरहुआ है और वीरू के रोल में अली सलीम फेकू है.
फिल्म में कुल 7 गाने है जिसमे 2 आइटम सांग है. इसमें से एक ग्लोरी महंता पर और दूसरा शुभी शर्मा पर फिल्माया गया है.
फिल्म के गाने कर्णप्रिय है और संगीत निर्देशक धनंजय मिश्रा का संगीत अच्छा है. फिल्म का एक गाना ‘चुम्मा से दिहलू ऊर्जा, बॉडी के हिलल पुर्जा हो’ निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया है. दर्शको को ट्रेलर काफी पसंद आ रहा है और ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी।