English
The poster of Bollywood actor Ranveer Singh’s most awaited film ’83 has been released on social media today. Ranveer Singh, playing the role of Kapil Dev, released the poster of the film. In this poster, only 83 were written by Ranveer after the character of the film. Released the first poster, he has released the poster of Tahir Raj Bhasin playing the role of Sunil Gavaskar in the film, in fact the character of Sunil Gavaskar is not INS are Tahir are posing while batting like Tahir Sunil Gavaskar Raj Bhasin is the poster release poster
Ranveer Singh shared this poster on his social media account and wrote: Tahir Raj Bhasin as The Little Master Sunil Gavaskar. The film is a film based on the life of Kapil Dev, who was 83 Indian cricketer. The story of the journey of becoming and the story of the 1983 World Cup is going to be shown, Tahir also wrote this poster while sharing this poster on his social media account. Batting was an experience to play the role of the Little Master blow hitting enemies
This film is being directed by Kabir Khan, the film is produced by Vishnu Vardhan Indoori, Madhu Mantena, Kabir Khan, Deepika Padukone and Sajid Nadiadwala, Deepika Padukone will be seen in this film as Kapil Dev’s wife. Apart from Ranveer and Deepika, Tahir Raj Bhasin, Saqib Salim, Zeeva, Hardy Sandhu and Boman Irani will be seen in the film sharing the screen in this film Ky will be seen in the role should be to release the film to date, it will hit theaters to film 10 April 2020
हिंदी
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83 का पोस्टर आज सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया है कपिलदेव की भूमिका निभा रहे रणवीर सिंह ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया इस पोस्टर में सिर्फ 83 लिखा हुआ था रणवीर ने इसके बाद फिल्म के कैरेक्टर का पहला पोस्टर रिलीज किया उन्होंने फिल्म में सुनील गावस्कर का किरदार निभा रहे ताहिर राज भसीन का पोस्टर रिलीज किया है दरअसल सुनील गावस्कर का किरदार निभा रहे ताहिर राज भसीन का पोस्टर रिलीज हुआ है पोस्टर में ताहिर सुनील गावस्कर की तरह बैटिंग करते हुए पोज दे रहे हैं
रणवीर सिंह ने यह पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है ताहिर राज भसीन द लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के रूप में फिल्म 83 भारतीय क्रिकेटर रह चुके कपिल देव की जिंदगी पर आधारित एक फिल्म है इस फिल्म में कपिल देव के क्रिकेट करियर कैप्टन बनने के सफर और साल 1983 के वर्ल्डकप की कहानी दिखाई जाने वाली है वही ताहिर ने भी इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा इनकी बैटिंग ने दुश्मनों के छक्के उड़ा दिए लिटल मास्टर का रोल निभाने का बेहतरीन एक्सपीरियंस था
इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान कर रहे है इस फिल्म को प्रोडूस विष्णु वर्धन इंदूरि , मधु मंतेना , कबीर खान , दीपिका पादुकोण और साजिद नदिअड्वाला कर रहे है दीपिका पादुकोण इस फिल्म में कपिल देव की पत्नी के किरदार में नजर आएगी फिल्म पद्मावत के बाद दोनों इस फिल्म में स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे रणवीर और दीपिका के अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, साकिब सलीम, ज़ीवा , हार्डी संधू और बोमन ईरानी मुख्य किरदार में नजर आएंगे इस फिल्म की रिलीज डेट की बात की जाये तो यह फिल्म 10 अप्रैल 2020 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी