English
Ghoomketu Is An Upcoming Comedy Film Directed By Pushpendra Misra The Film Features Nawazuddin Siddiqui As The Protagonist The Actor Will Be Seen In A Comic Role For The Third Time In His Career After Bajrangi Bhaijaan And Freaki Ali
The Film Also Features Filmmaker Anurag Kashyap Who Will Be Seen In A Full Fledged Comedy Role Of A Police Officer
हिंदी
फिल्म घूमकेतु बॉलीवुड की आने वाली कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई , रागिनी खन्ना , अनुराग कश्यप , इला अरुण , स्वानंद किरकिरे , रघुबीर यादव , ऋचा चड्डा , अमिताभ बच्चन , रणवीर सिंह , सोनाक्षी सिन्हा
फिल्म घूमकेतु की कहानी की बात की जाये तो ये कहानी एक अकांशी लेखक के बारे में है जो लखनऊ से लेकर मुंबई तक सफ़र करता है फिल्मो में आने के लिए इस फ़िल्म मे नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म रईस में नजर आये थे इस फ़िल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया ने किया था और फिल्म ने रीलिज होने पर 300 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई ने अब तक 40 से ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है और बजरंगी भाई जान , बदलापुर , किक , और गेंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म घूमकेतु में रागिनी खन्ना भी अपना किरदार निभाती नजर आएगी रागिनी खन्ना इस से पहले साल 2011 में आई फिल्म तीन थे भाई में नजर आई थी ये एक कॉमेडी फिल्म थी रागिनी खन्ना इस इस फिल्म से डेब्यू किया था इस फिल्म का डायरेक्शन म्रिघ्दीप सिंह लाम्बा ने किया था रागिनी खन्ना ने इस के अलाव एक पंजाबी फिल्म में भी अपना किरदार निभाया है इतना ही नहीं रागिनी खन्ना ने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म घूमकेतु में अनुराग कश्यप भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे अनुराग कश्यप पेशे से एक डायरेक्टर राइटर है अनुराग कश्यप ने इस से पहले ट्रैप्ड फिल्म को प्रोडूस किया था अनुराग कश्यप ने अब तक 15 फिल्मो का डायरेक्शन किया है 20 ज्यादा फिल्मो को राइट कर चुके है कई शोर्ट फिल्मो पे भी काम किया है
फिल्म घूमकेतु में ऋचा चड्डा भी मुख्य किरदार में नजर आएगी ऋचा चड्डा इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में नजर आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन ओमुंग कुमार ने किया था कुल 15 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ऋचा चड्डा ने अब तक 14 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और गैंग्स ऑफ़ वास्सय्पुर , रामलीला , और फुकरे जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म घूमकेतु में इला अरुण , स्वानंद किरकिरे , रघुबीर यादव स्पोर्टिंग किरदार के तौर पे नजर आयेंगे
फिल्म घूमकेतु में अमिताभ बच्चन , रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर नजर आयेंगे
फिल्म घूमकेतु के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन पुष्पेन्द्र मिश्रा ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस अनुराग कश्यप , विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है इस फिल्म की कहानी पुष्पेन्द्र नाथ मिश्रा ने लिखी है डायरेक्टर पुष्पेन्द्र मिश्रा की बात की जाये तो इस से पहले पुष्पेन्द्र मिश्रा ने किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है फिल्म की रिलीज़ डेट अभी तक सामने नहीं आई है तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है