English
Raagdesh Is An 2017 Upcoming Indian Film Directed And Produced By National Award Winning Director Tigmanshu Dhulia The Film Is Based On Indian National Army Trials The Joit Court Martial Of Indian National Army Officers Colonel Prem Sehgal Colonel Gurubaksh Singh Dhillon Major General Shah Nawaz Khan Mohit Marwah Amit Sadh And Kunal Kapoor And Will Play The Lead Roles Respectively In The FilmThe Film Will Be Released On July 28, 2017
हिंदी
फिल्म राग देश बॉलीवुड की आने वाली इंडियन पीरियड ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
कुनाल कपूर , अमित साध , मोहित मारवाह , कन्नी बसुमतारी , कंवलजीत सिंह , मृदुला मुरली , जाकिर हुसैन , अली शाह , राजेश खेर , अनिल रस्तोगी , हिकारू इटो
फिल्म राग देश का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म की कहानी भारतीय रास्ट्रीय आर्मी और नेताजी सुबाश चन्द्र बोस के उप्पर आधारित है ट्रेलर में दिखाया गया है की कीस तरह भारतीय सेना और नेताजी सुबाश चन्द्र बोस ब्रिटिश सरकार से भारत की आजादी के लिए कीस तरह लड़ते है इस फिल्म में कुनाल कपूर ने आर्मी के जवान शाह नवाज़ खान का मुख्य किरदार निभाया है अमित साध ने भी आर्मी के जवान गुरबक्श सिंह ढिल्लों का मुख्य किरदार निभाया है इस फिल्म में भारत द्वारा ब्रिटिश सरकार के खिलाफ लड़े जाने वाले युद्ध को भी दिखाया गया है
https://www.youtube.com/watch?v=VC2YlQNHpYs
फिल्म राग देश के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन तिगमांशु धुलिया ने किया है और प्रोडूस गुरदीप सिंह सप्पल ने किया है इस फिल्म की कहानी तिगमांशु धुलिया ने लीखी है डायरेक्टर तिगमांशु धुलिया की बात की जाये तो इस से पहले तिगमांशु धुलिया ने साल 2013 में आई फिल्म बुलेट राजा का डायरेक्शन किया था ये एक एक्शन फिल्म थी तिगमांशु धुलिया ने अब तक 11 फिल्मो का डायरेक्शन किया है इसके अलावा कई फिल्मो को प्रोडूस और राइटर भी कर चुके है इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 28 जुलाई 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है