English
Munna Michael Is An Upcoming Indian Action Drama Film Directed By Sabbir Khan And Produced By Viki Rajani And Eros International The Film Features Tiger Shroff In A Lead Role Alongside Nidhhi Agarwal And Nawazuddin Siddiqui
The Story Is About A Young Man From The Streets Called Munna Tiger Shroff Who From A Young Age Was A Big Fan Of Michael Jackson Mahinder Fauji Nawazuddin Siddiqui Is A Gangster Who Aspires To Dance
हिंदी
फिल्म मुन्ना माईकल बॉलीवुड की आने वाली डांस फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
टाइगर श्रॉफ , नवाजुदीन सिद्दीकी , निधि अग्रवाल , सना सीद , विवान शाह , अनेका सोटी , साहिल आनंद , समीर कोचर , पूरब कोहली , रोनित रॉय , तनिषा मुकर्जी , जोनी लीवर , जीवा , अनुपम श्याम , चेतना पांडेय
टाइगर श्रॉफ पहली बार डांस फिल्म मुन्ना माईकल में मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे इस फिल्म की कहानी की और बडा जाये तो ये कहानी एक शहर में रहने वाले मुन्ना की है जो माइकल जेक्सन का बहुत बड़ा फेन होता है मुन्ना पेसे कमाने के लिए डांस करता है एक दिन मेनेजर देव उसे नेशनल डांस कम्पटीशन पर आने का मोका देता है और इसी के साथ इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ ले लेती है
टाइगर श्रॉफ ने इस फिल्म में एक डांसर का मुख्य किरदार निभाया है टाइगर श्रॉफ इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म ऐ फ्लाइंग जट में नजर आ चुके है इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने एक सुपर हीरो का मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन रेमो डी सुजा ने किया था और फिल्म को प्रोडूस एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 55 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
टाइगर श्रॉफ की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती से की थी ये टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सब्बीर खान ने किया था और फिल्म को प्रोडूस साजिद नदिअद्वाला ने किया था कुल 25 करोड़ की लागत से बनी ईस फिल्म ने रीलिज होने पर 72 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सफल साबित हुई टाइगर श्रॉफ ने साल 2016 में आई फिल्म बाघी में भी आना मुख्य किरदार निभाया था इसके अलावा टाइगर श्रॉफ 3 गानों में भी नजर आ चुके है
नवाजुदीन सिद्दीकी ने फिल्म मुन्ना माईकल में एक मेनेजर का मुख्य किरदार निभाया है नवाजुदीन सिद्दीकी हाल ही में आई फिल्म रईस में नजर आ चुके है ये शाहरुख़ खान स्टारर फिल्म थी इस फिल्म में नवाजुदीन सिद्दीकी ने एक इमानदार पुलिस अफसर का किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन इस फ़िल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 270 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई
नवाजुदीन सिद्दीकी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म सरफरोश से एक टेरेरिस्ट का किरदार निभा कर की थी नवाजुदीन सिद्दीकी गेंग्स ऑफ़ वासेपुर , बजरंगी भाईजान , किक , मांझी द माउंटेन मेन जेसी फिल्मो से बॉलीवुड में काफी चर्चित हुए है नवाजुदीन सिद्दीकी ने अब तक बॉलीवुड की 40 से ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है
सना सीद ने भी फिल्म मुन्ना माईकल में अपना किरदार निभाया है सना सीद कुछ कुछ होता है और हर दिल जो प्यार करेगा जेसी फिल्मो में चाइल्ड आर्टिस्ट का किरदार निभा चुकी है सना सीद ने साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर में मुख्य किरदार निभाया था और फगली फिल्म में भी नजर आ चुकी है इसके अलावा सना सीद ने टीवी धारावहिक में भी काम किया है
विवान शाह ने भी फिल्म मुन्ना माईकल में अपना किरदार निभाया है विवान शाह हाल ही में रीलिज हुई फिल्म लाली की शादी में लड्डू दीवाना में मुख्य किरदार निभाया था विवान शाह 7 खून माफ़ , हैप्पी न्यू इयर , और बॉम्बे वेलवेट जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है
अनेका सोटी ने भी फिल्म मुन्ना माईकल में अपना किरदार निभाया है अनेका सोटी की बॉलीवुड में ये पहली फिल्म है इस से पहले अनेका सोटी तमिल और तेलेगु फिल्मो में अपना किरदार निभा चुकी है
समीर कोचर ने भी फिल्म मुन्ना माईकल में अपना किरदार निभाया है समीर कोचर इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म हाउसफुल 3 नजर आये थे समीर कोचर ज़हर , जन्नत , डेंजरसइश्क जेसी फिल्मो से काफी चर्चा में रहे है
पूरब कोहली ने फिल्म मुन्ना माईकल में एक टीवी होस्ट का किरदार निभाया है पूरब कोहली इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म रॉक ओन 2 में नजर आये थे इसके अलावा पूरब कोहली आवारापन , रॉक ओन , एयरलिफ्ट जेसी फिल्मो से चर्चित रहे है
फिल्म मुन्ना माईकल में रोनित रॉय , तनिषा मुकर्जी , जोनी लीवर और जीवा डांस जज का किरदार निभाते नजर आएंगे
फिल्म मुन्ना माईकल में अनुपम श्याम ने मुन्ना माईकल के पिता का किरदार निभाया है अनुपम श्याम ने बॉलीवुड की 30 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म मुन्ना माईकल में चेतना पांडेय एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस के तोर पर नजर आएँगी चेतना पांडेय इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म दिलवाले में नजर आई थी चेतना पांडेय गाने और टीवी सीरियल में अपना किरदार निभाया है
फिल्म मुन्ना माईकल के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन सब्बीर खान ने किया है और फिल्म को प्रोडूस विक्की रजनी ने किया है सब्बीर खान ने इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म बाघी का डायरेक्शन किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 125 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई सब्बीर खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म कम्बक्ख्त इश्क से की थी इस फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर ने मुख्य किरदार निभाया था कुल 36 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और हिट साबित हुई सब्बीर खान ने साल 2014 में आई फिल्म हीरोपंती का भी डायरेक्शन किया था फिल्म मुन्ना माईकल का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है फिल्म की रीलिज डेट 21 जुलाई 2017 बताई जा रही है इस फिल्म का बजट 35 करोड़ है तो देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर कितना कलेक्शन कर पाती है या ये फिल्म सिर्फ अपना बजट ही निकल पायेगी