फिल्म मोम बॉलीवुड की आने वाली थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
श्री देवी , अक्षय खन्ना , अभिमन्यु सिंह , सजल अली , विकास वर्मा , सुशांत सिंह , अदनान सिद्दीकी , नवाजुदीन सिद्दीकी
साल 2012 में आई फिल्म इंग्लिस विंग्लिस के बाद श्री देवी मोम फिल्म में अपना मुख्य किरदार निभाती नजर आएँगी श्री देवी इस से पहले फिल्म इंग्लिस विंग्लिस में नजर आई थी
इस फिल्म का डायरेक्शन गौरी शिंदे ने किया था ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी कुल 26 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 75 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
श्री देवी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्मो से की थी बॉलीवुड में श्री देवी ने साल 1975 में आई फिल्म जुली से एंट्री की थी इस फिल्म का डायरेक्शन के एस सेठुमाधावन ने किया था
श्री देवी ने अब तक बॉलीवुड की 70 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है इसके अलावा श्री देवी ने कन्नड़ की 6 फिल्मो में काम किया है और तेलेगु की 80 से भी ज्यादा फिल्मो में अपनी भूमिका निभाई है इतना ही नहीं श्री देवी ने मलयालम और कई तमिल फिल्मो में भी अपना किरदार निभाया है
अक्षय खन्ना भी फिल्म मोम में अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे अक्षय खन्ना इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म डिशुम में नजर आये थे इस ये फिल्म एक्शन कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित धवन ने किया था और फिल्म को प्रोडूस सजिद्नदिअद्वल ने किया था
कुल 55 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अक्षय खन्ना की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म हिमालय पुत्र से की थी
इस फ़िल्म का डायरेक्शन पंकज पारासर ने किया था और फिल्म को प्रोडूस विनोद खन्ना ने किया था अक्षय खन्ना बॉर्डर , ताल , रेस , हंगामा , हमराज जेसी हिट फिल्मो से चर्चा में रहे है अक्षय खन्ना ने अब तक बॉलीवुड की 35 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है
अभिमन्यु सिंह ने भी फिल्म मोम में मुख्य किरदार निभाया है अभिमन्यु सिंह इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म जज्बा में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन संजय गुप्ता ने किया था ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी
कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अभिमन्यु सिंह राम लीला , जन्नत , लक्ष्य जेसी फिल्मो से चर्चित रहे है इसके अलावा अभिमन्यु सिंह ने कई तमिल तेलेगु फिल्मो में भी काम किया है
विकास वर्मा ने भी फिल्म मोम में अपना किरदार निभाया है विकास वर्मा इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म शानदार में नजर आ चुके है ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया था
इस फिल्म ने रीलिज होने पर 50 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था विकास वर्मा बॉलीवुड फिल्म यारिया फिल्म में भी अपना किरदार निभा चुके है इसके अलावा विकास वर्मा ने एक पंजाबी फिल्म और टीवी धारावहिक झाँसी की रानी में काम किया है
सुशांत सिंह ने भी फिल्म मोम में अपना किरदार निभाया है सुशांत सिंह इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म बेबी में नजर आ चुके है ये फिल्म अक्षय कुमार स्टारर थी इस फिल्म का डायरेक्शन नीरज पांडेय ने किया था और फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार ने किया था
कुल 58 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 140 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सुशांत सिंह ने अब तक 40 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा सुशांत सिंह ने कई टीवी सिरिअल में भी काम किया है
नवाजुदीन सिद्दीकी भी भी फिल्म मोम में नजर आयेंगे नवाजुदीन सिद्दीकी इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म रईस में नजर आये थे ये एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया ने किया था
ये फिल्म शाहरुख़ खान स्टारर थी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 270 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई नवाजुदीन सिद्दीकी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म सरफरोश से की थी
नवाजुदीन सिद्दीकी ने अब तक 40 से ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है और बदलापुर , गेंग्स ऑफ़ वासेपुर , बजरंगी भाईजान , किक जेसी फिल्मो से काफी चर्चित रहे है
फिल्म मोम के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन रवि उद्यावर ने किया है और इस फिल्म को प्रोडूस बोनी कपूर , सुनील मनचंदा , नरेश अग्रवाल , मुकेश तलरेजा और गौतम जैन ने किया है
इस फिल्म का स्क्रीनप्ले ग्रीश कोहली ने किया है और म्यूजिक भारत के जाने माने संगीतकार ऐ आर रहमान ने दिया है रवि उद्यावर की बात की जाये तो ये फिल्म मोम से डायरेक्टर बनने जा रहे हैइस से पहले रवि उद्यावर ने किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है
फिल्म मोम का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 7 जुलाई 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है