ENGLISH
This superhit song of Khesari Lal Yadav and Priyanka Singh has been released from Aadishakti Films YouTube channel named Milte Marad Hamke Bhool Gayalu ( Milte Marad Hamke Bhul Gailu ).
This song is written by Pawan Pandey ji while music is given by Shankar Singh ji.
HINDI
हिट मशीन के नाम से मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के एक गाने ने भोजपुरी इंडस्ट्री में तहलका मचा रखा है. इस गाने ने भोजपुरी रॉकस्टार पवन सिंह के कई सुपरहिट गानों को भी पछाड़ दिया है. इस गाने को यू-ट्यूब पर 335 मिलियन यानी 33.5 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
सोशल मीडिया पर यह गाना काफी देखा और सुना जा रहा है. खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी गाने का नाम है ‘मिलते मरद हमके भूल गईलू’.
इसे खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गया है. वहीं, गाने नें सुपरस्टार खेसारी मशहूर भोजपुरी ऐक्ट्रेस चांदनी सिंह के साथ दिख रहे हैं.
पिछले 3-4 सालों में प्रियंका सिंह और खेसारी लाल यादव ने कई हिट गाने दिए हैं. दोनों के आवाज की जोड़ी को लोगों से खूब सारा प्यारा मिलता है.
इस गाने को भोजपुरी का सबसे ज्यादा देखा और सुना जाने वाला गाना बताया जा रहा है. दर्शकों के दिल पर इस गाने ने एक अलग छाप छोड़ी है. इसे पवन पांडे ने लिखा है और शंकर सिंह ने संगीत दिया है.