Humans are at war with the Transformers, and Optimus Prime is gone. The key to saving the future lies buried in the secrets of the past and the hidden history of Transformers on Earth.
Release date: 23 June 2017 (India)
Director: Michael Bay
Budget: 260 million USD
Music director: Steve Jablonsky
Screenplay: Ken Nolan, Art Marcum, Matthew Hollaway
Hindi
हॉलीवुड 2017 की आने वाली साइंस फिक्शन बेस फिल्म
ट्रांसफार्मरस फिल्म सिरिस का 5 वा भाग है फिल्म रांसफार्मरस द लास्ट नाइट की स्टार कास्ट है
मार्क वहाल्बेर्ग , स्टैनले तुच्ची , इसाबेला मोनेर , जोश दुहामेल , त्य्रेसेस गिब्सन , जॉन तुर्तुईओ , लौरा हेडेक , अन्थोनी होपकिंस , सेंटिआगो काबरेरा , लियाम गर्रिगन , जेर्रोड़ कार्मिचेल , मित्ची पिलेग्गी
फिल्म ट्रांसफार्मरस द लास्ट नाइट में मार्क वहाल्बेर्ग और स्टैनले तुच्ची ने मुख्य किरदार निभाया है ये फिल्म एक्शन और वी ऍफ़ एक्स से भरपूर है इस फिल्म का डायरेक्शन माइकल बे ने किया है और फिल्म को प्रोडूस टॉम दी संतो , लोरेंजो दी बोनेवेंतुरा और इअन बरीस ने किया है
इस फिल्म से पहले साल 2014 में आई फिल्म ट्रांसफॉर्मर्स: ऐज ऑफ़ एक्सटिंक्शन का डायरेक्शन माइकल बे ने किया था और ये फिल्म इसी फिल्म की सिकवल है ट्रांसफार्मर्स फिल्म के इस से पहले 4 भाग बन चुके है साल 2011 आई फिल्म ट्रांसफार्मर्स डार्क ऑफ़ द मून बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की थी इस फिल्म का डायरेक्शन माइकल बे ने किया था इस फिल्म को प्रोडूस डॉन मर्फी , टॉम दी संतो , लोरेंजो दी बोनेवेंतुरा और इअन बरीस ने ही किया था
ये फिल्म अमरीकी साइंस फिक्शन एक्शन ट्रांसफार्मर नामक खिलोने पर आधारित है इस फिल्म की कहानी साइबरटॉनिय नामक एक अन्तरिक्ष यान की है प्रथ्वी पर इस अस्पस्ट खुलासे को समझने के लिये नासा और अमेरिका राष्ट्रपति को एक जांच अभियान के लिये कहते है और इस अभियान में चाँद पर मानव को भजने की योजना बनायीं जाती है इस फिल्म में वी ऍफ़ एक्स का भारी मात्र में प्रयोग किया गया था इस फिल्म को बनाने में कुल लागत 195 करोड़ आई थी जून 2011 में रीलिज हुई
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1124 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया था और सुपर डुपर हिट साबित हुई इस फिल्म को 2D OR 3D सिनेमाघरों में रीलिज किया गया था फिल्म ट्रांसफार्मरस द लास्ट नाइट में एक बच्ची ने भी किरदार निभाया है
फिल्म में एक्शन बेस पर काफी महनत की गई है वी ऍफ़ एक्स से ट्रांसफार्मर्स नामक रोबोट को भी काफी विशाल दिखाया गया है फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म के ट्रेलर को अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा है फिल्म का ट्रेलर एक्शन से भरपूर दिखाया गया है
माइकल बे ट्रांसफार्मर्स फिल्म सिरिस के आलावा कई हॉलीवुड की एक्शन फिल्मो को डायरेक्शन कर चुके है जिनमे से द रॉक , पैन एंड गेन , द आइलैंड , बेड बॉय 2 , निंजा टरटलस , द टेक्सास चैन्स्वाव मस्स्कार जेसी फिल्मे है फिल्म के डायरेक्टर माइकल बे का कहना है की ये फिल्म ट्रांसफार्मर्स फिल्म सीरिज का अंतिम भाग है
इस फिल्म को बनाने में कुल लागत 260 करोड़ की आई है और इस फिल्म के एक्शन बेस से लेकर फिल्म एडिटिंग पर बहुत महनत की गई है इस फिल्म का प्रोडक्शन पेरामाउंट पिक्चर ने किया है इस फिल्म को 23 जून 2017 को 2D OR 3D सिनेमाघरों में रीलिज किया जायेगा तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है