Meri Pyaari Bindu
Budget: 15-20
Cast
- Ayushmann Khurrana as Abhimanyu Roy
- Parineeti Chopra as Bindu Madbhur
- Aparajita Auddy
- Sanjay Mishra
- Monica Dogra
- Ravi Dubey
- Sachin Patra
- Shakti Sinha
- Sara Khan
- Abish Matthew
Directed by Akshay Roy and produced by Maneesh Sharma and Yash Raj Films, Meri Pyaari Bindu is scheduled to release on 12th May. The film will clash with Amitabh Bachchan’s Sarkar 3, and Irrfan Khan’s Hindi Medium at the box office.
The movie is set in Kolkata and Parineeti Chopra portrays the character of an aspiring singer, while Ayushmann essays the role of an writer in it.
Watch Trailer of Meri Pyari Bindu Movie:
https://www.youtube.com/watch?v=YR35Wygp4R8
Hindi
फिल्म किल दिल के बाद परिणिति चोपड़ा एक बार फिर से बॉलीवुड फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में नजर आएँगी मेरी प्यारी बिंदु बॉलीवुड की रोमांटिक ड्रामा फिल्म् है इस फिल्म की स्टार कास्ट है आयुष्मान खुराना , परिणिति चोपड़ा , कुमार सानु , श्रेया घोषाल , अपराजिता औद्द्य , संजय मिश्र , मोनिका डोगरा , शक्ति सिन्हा , सारा खान , अबिश मित्ठेव , मालविका सित्लानी
यश राज बेनर पर बनी फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में परिणिति चोपड़ा ने एक गायक कलाकार की मुख्य भूमिका निभाई है और इस फिल्म में परिणिति ने एक गाने को अपनी आवाज में गाया भी है परिणिति चोपड़ा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 आई फिल्म लेडीज v/s रिक्की बहल फिल्म में अपना किरदार निभाया था ये एक रोमांटिक कोमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया था वही फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोडूस किया था
Watch New Superhero Tricode Movie Motion Video:
कुल 20 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से भी उप्पर का कलेक्शन किया था परिणिति चोपड़ा को इस फिल्म से बॉलीवुड में बहुत अच्छी सफलता हासिल हुई इसके बाद परिणिति ने बॉलीवुड की कई फिल्म शुद्ध देसी रोमांस , इशकजादे , हसे तो फसे , दावत ऐ इश्क जेसी फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया था परिणिति चोपड़ा को उनके फैन्स ने आखरी बार गोविंदा स्टारर फिल्म किल दिल में देखा गया था
इस फिल्म में भी परिणिति चोपड़ा ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन शाद अली ने किया था और फिल्म को प्रोडूस आदित्य चोपड़ा ने किया था इस फिल्म को बनाने में कुल लागत 45 करोड़ की आई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 29 करोड़ का कलेक्शन किया था और ये फिल्म असफल रही उसके बाद परिणिति फिर से फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में वापसी कर रही है
आयुष्मान खुराना ने फिल्म मेरी प्यारी बिंदु में एक लेखक का किरदार निभाया है आयुष्मान ने इस फिल्म के केए दाढ़ी भी बढाई है जिसमे वे खास लुक में नजर आ रहे है आयुष्मान खुराना ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 रीलिज हुई फिल्म विक्की डोंनर से की थी ये एक रोमांटिक कोमेडी फिल्म थी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और यामी गौतम ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन शूजित सिरकार ने किया था और इस फिल्म को प्रोडूस जॉन अब्राहम और रोनी लाहिरी ने किया था आयुष्मान खुराना एक फिल्म के अभिनेता के साथ साथ सिंगर भी है
इन्होने विक्की डोंनर फिल्म में पानी दा रंग देख के…… नामक गाने को अपनी आवाज में गाया था कुल 5 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ से भी उप्पर का कलेक्शन किया था और बॉलीवुड में सफल साबित हुई इसके बाद आयुष्मान खुराना बॉलीवुड की कई फिल्मे नोटंकी साला , बेवकुफिया , हवाईजादा , दम लगा के हइशा , मनमरजिया जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है आयुष्मान खुराना इन सभी फिल्मो से बॉलीवुड में अच्छी सफलता का परिणाम हासिल हुआ इस फिल्म में संजय मिश्र और मोनिका डोगरा ने भी अपना किरदार निभाया है इस फिल्म में बॉलीवुड के जाने माने गायक कलाकार कुमार सानु और श्रेया घोषाल भी नजर आयेंगे
इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाये तो फिल्म मेरी प्यारी बिंदु डायरेक्शन अक्षय रॉय ने किया है और वही फिल्म को प्रोडूस मनीष शर्मा और आदित्य चोपड़ा ने किया है अक्षय रॉय इस से पहले फिल्म दा फिनिश लाइन का भी निर्माण कर चुके है लेकिन ये फिल्म ज्यादा सुर्खियो में नहीं रही
उसके बाद साल 2015 में आई फिल्म बत्तमीज दिल अक्षय रॉय ने डायरेक्शन किया था इस फिल्म को एकता कपूर और करण जोहर ने किया था इस फिल्म में इमरान हासमी और करीना कपूर खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी अक्षय रॉय की फिल्म मेरी प्यारी बिंदु तीसरी फिल्म है
फिल्म मेरी प्यारी बिंदु के म्यूजिक को विशाल शेखर और सचिन जिगर ने कम्पोस किया है इस फिल्म की रीलिज डेट 12 मई 2017 बताई जा रही है तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है और बॉलीवुड में सफलता हासिल कर पायेगी या नही
Also Watch New Superhero Tricode Movie Motion Poster Video: