ENGLISH
As promised, ALTBalaji and Zee5 have released the full-length trailer for Mentalhood, the upcoming comedy-drama that stars Karisma Kapoor in the lead as one of six “supermoms” who “manoeuvre their way through unreasonable expectations and they try their best to raise their children.” Kapoor plays small-town girl and mother-of-three Meira Sharma, Sanjay Suri (Inside Edge) is her husband Anmol Sharma, Dino Morea (Raaz) is stay-at-home father Aakash Fernandes, Sandhya Mridul (Angry Indian Goddesses) is Anuja “Momzilla” Joshi, Shilpa Shukla (B.A. Pass) is the workaholic Namrata, Shruti Seth (Rishta.com) is “boho mom” Diksha, and Tillotama Shome (Sir) is “pushover mom” Preity. Mentalhood has been directed by Karishma Kohli
The second half of the Mentalhood trailer takes a more dramatic turn, with the parents essentially losing it as they are pulled in every direction by the various demands placed on them. It also shows that Mentalhood won’t pull any punches when it comes to serious topics, including domestic abuse and child molestation. The Mentalhood repeatedly confirms its finger-wagging approach, with Aakash confronting Meira about her “small-town mentality” and the mothers calling themselves the village after Meira paraphrases the proverb, “It takes a village to raise a child.”
Mentalhood is out March 11 on ALTBalaji and Zee5
HINDI.
पिछले कुछ सालों में डिजिटल प्लेटफॉर्म काफी ज्यादा तेजी से सक्रिय हो गया है. यहां तक की टिक-टॉक के भी अपने स्टार्स हैं जो दर्शकों के बीच अच्छी-खासी पॉपुलैरिटी रखते हैं. इसके अलावा नेटफ्लिक्स, एमेजन प्राइम ज़ी और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स पर बॉलीवुड सेलेब्स संभावनाएं तलाश रहे हैं. इस फेहरिश्त में करिश्मा कपूर भी शामिल हो गई हैं. करिश्मा की वेब सीरीज मेंटलहुड का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
मेंटलहुड एक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें हसबेंड और वाइफ के रिलेशनशिप के चलते बच्चों की परवरिश पर कितना असर पड़ता है ये दिखाने की कोशिश की है. साथ ही एक शादीशुदा महिला को किन-किन जिम्मेदारियों का सामना करना पड़ता है और ऐसा करने के दौरान कैसे उसका खुद का अस्तित्व खतरे में पड़ जाता है ये भी दिखाने की कोशिश की गई है. दरअसल इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे मदरहु़ड से कैसे एक मां की जर्नी मेंटलहुड में तब्दील हो जाती है.
मेंटलहुड के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे मिसअंडरस्टेंडिंग्स के चलते फैमिली को तरह-तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ता है मगर इसके बावजूद सुपरमॉम्स के पास कुछ ऐसे प्लान्स हैं जो सब कुछ ट्रैक पर लाने का यकीन दिलाते हैं. यै कैसे होगा ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा. करिश्मा कपूर ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- पैरेंटिंग नहीं रहेगी सेम, जब ये सुपरमॉम्स अपने ए-गेम के साथ आएंगी. मॉम्स के मदरहुड से मेंटलहुड में बदलने की इस जर्नी का साक्षी बनें.