ENGLISH
Bollywood actor Rani Mukherjee has begun shooting for her next, a sequel to Mardaani, and her first look from the sets is already out. Rani sports a look similar to the first film and is seen wearing a white shirt paired with jeans.
Mardaani 2 marks the directional debut of Gopi Puthran, writer of the first Mardaani film. The film will hit the screens this year. On March 23, Mardaani 2 Gopi posted on his Instagram page to announce it.
In this film Rani will be seen as the Superintendent of Police,she will be locked in a vicious battle with a 21-year old villain, who is absolutely merciless.
In Mardaani, Rani’s character took on the kingpin of a child trafficking racket. It is very exciting for her to return to a part that was appreciated so much.
In the first look, she looks busy in a conversation with someone and looks fierce in the role.
The film is produced by Aaditya Chopra.This will be Rani’s next release after the blockbuster Hichki. In other news, media reports suggest that Chunky Panday’s son, Ahaan will step into the shoes of an assistant director in this film.
Rani made a comeback post her baby with Hichki that proved to be a hit at the box office. The film dealt with the neglected issue of Tourette syndrome. She played the role of a teacher who overcomes personal fears to teach underprivileged kids.
HINDI
रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी 2’ का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. रानी मुखर्जी ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.फिल्म में वे पुलिस ऑफिसर के रोल में नज़र आएगी।फिल्म में वह 21 साल के विलेन से लड़ती नज़र आएगी।
फिल्म को गोपी पूथरन डायरेक्ट कर रहे है. आदित्य चोपड़ा फिल्म को प्रोडूस कर रहे है.मर्दानी 2 साल 2019 के अंत में रिलीज़ होने की उम्मीद है.
रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी साल 2014 में रिलीज़ हुई थी.फिल्म में रानी सीबीआई इंस्पेक्टर का रोल प्ले करती नज़र आयी थी.उनके किरदार का नाम शिवानी शिवजी रॉय था.फिल्म बल तस्करी के मुद्दे पर बनी हुई थी.इसे काफी पसंद किया गया था.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करे तो पिछले साल यानि 2018 में उनकी मूवी हिचकी रिलीज़ हुई थी.फिल्म में रानी के अभिनय की भी प्रशंसा की गयी थी.
मर्दानी 2 एक ऐसी फिल्म होगी जो दर्शको को बांधे रखेगी और उन्हें निश्चित रूप से पसंद आएगी।रानी ने हॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों जैसा उदाहरण हिंदी सिनेमा में सेट किया है जो माँ बनने के भी शोहरत और कामयाबी की सबसे ऊंची पायदानों पर खड़ी है.
मर्दानी के इस सीक्वल में शिवानी के सामने क्या चुनौती है, पूछने पर रानी मुखर्जी बताती है. इस बार शिवानी का मुकाबला एक ऐसी शख्सियत से है जो पूरा शैतान है.भगवान का उसको कोई डर नहीं है और किसी चीज पर उसे दया नहीं आती है.
वह बहुत ही सर्द और बेदिल इंसान है.इस किरदार को बहुत शानदार तरीके से लिखा गया है और इस रोल के लिए कास्ट किसको किया जाता है, ये देखना दिलचस्प होगा।