English
Rukh Is An Upcoming Indian Drama Film Directed By Debutant Atanu Mukherjee. The Film Stars Manoj Bajpayee Smita Tambe Kumud Mishra And Adarsh Gourav In The Lead. The Films Official Trailer Was Released On 20 September, 2017 And Is Scheduled To Release On 27 October, 2017
हिंदी
फिल्म रुख बॉलीवुड की आने वाली इंडियन ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
मनोज बाजपयी , आदर्श गौरव , स्मिता ताम्बे , कुमुद मिश्रा
फिल्म रुख में मनोज बाजपयी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे मनोज बाजपयी इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म सरकार 3 में नजर आये थे ये पोलिटिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राम गोपाल वर्मा ने किया था मनोज बाजपयी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1994 में आई फिल्म द्रोहकाल से की थी ये इंडियन क्राइम ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन गोविन्द निहलानी ने किया था मनोज बाजपयी ने अब तक 62 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और स्पेशल 26 , गैंग्स ऑफ़ वास्सय्पुर , एल ओ सी कारगिल , रोड और दस्तक जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म रुख में स्मिता ताम्बे भी मुख्य किरदार में नजर आएगी स्मिता ताम्बे इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म सिंघम रिटर्न्स में नजर आई थी ये इंडियन एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 200 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था स्मिता ताम्बे ने ज्यादातर मराठी फिल्मो मे अपना किरदार निभाया है
फिल्म रुख में कुमुद मिश्रा भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे कुमुद मिश्रा इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म जॉली एल एल बी 2 में नजर आये थे ये इंडियन ब्लैक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन शुभाष कपूर ने किया था कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 200 करोड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई कुमुद मिश्रा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म 1971 से की थी ये हिंदी वार ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अमृत सागर ने किया था कुमुद मिश्रा ने अब तक 18 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और पटियाला हाउस , रॉकस्टार , रान्झाना , एयरलिफ्ट और सुल्तान जेसी फिल्मो से चर्चित है
https://www.youtube.com/watch?v=AqDxT9FRDPA
फिल्म रुख के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अतानु मुखर्जी ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस मनीष मुंद्रा ने किया है अतानु मुखर्जी ने इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म द गेटकीपर का डायरेक्शन किया था ये इनकी दूसरी फिल्म है फिल्म रुख का फर्स्ट लुक और ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 27 अक्टूबर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है