dear maya is an upcoming indian drama film directed by sunaina bhatnagar the film stars manisha koirala in the title role
teenage kids anna and ira are best friend living in shimla the are intrigued by an old abandoned bangalow near thear house and maya devi who leaves in the banglow and hasn’t stepped out for 20 year
when maya was of marriageable age ther wear serval suitors but no one agreed to merry her and that mad her bitter angry and retreat wrom the world
हिंदी
फिल्म डेरा माया बॉलीवुड की आने वाली इंडियन ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
मनीषा कोइराला , मदीहा इमाम , और श्रेया चौधरी
फिल्म डिअर माया में मनीषा कोइराला मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी इस फिल्म में मनीषा कोइराला ने एक ओल्ड किरदार निभाया है मनीषा कोइराला को लम्बे समय के बाद इस फिल्म में देखने का मौका मिलेगा मनीषा कोइराला इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म चेहरा ऐ मॉडर्न डे क्लासिक में नजर आई थी
इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित कौशिक ने किया था और फिल्म को प्रोडूस इन्द्रजीत सिंह दहेली ने किया था मनीषा कोइराला की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1989 में आई एक नेपाली फिल्म से की थी बॉलीवुड में मनीषा कोइराला ने साल 1991 में आई सौदागर फिल्म से एंट्री की थी
इस फिल्म का डायरेक्शन शुभाष घई ने किया था मनीषा कोइराला को इस फिल्म से बॉलीवुड में काफी सफलता हासिल हुई मनीषा कोइराला ने अब तक बॉलीवुड की 70 से ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है और कई तमिल और तेलेगु फिल्मो में काम किया है इसके अलावा मनीषा कोइराला टीवी सिरिअल में भी नजर आई है
फिल्म डिअर माया में पाकिस्तानी एक्टर मदीहा इमाम मनीषा कोइराला के साथ पहली बार इस फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर रही है मदीहा इमाम इस से पहले किसी फिल्म में पर्दार्पण नहीं किया है
फिल्म डिअर माया में श्रेया चौधरी भी पहली बार इस फिल्म में नजर आएगी श्रेया चौधरी ने इस से पहले किसी फिल्म में काम नहीं किया है
फिल्म डिअर माया के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन सुनैना भटनागर ने किया है और इस फिल्म को प्रोडूस संदीप लेय्ज़ेल्ल ने किया है ईस फिल्म की कहानी सुनैना भटनागर ने लिखी है और म्यूजिक अनुपम रॉय ने दिया है
डायरेक्टर सुनैना भटनागर की बात की जाये तो सुनैना इस फिल्म से डायरेक्टर बनने जा रही है इस से पहले सुनैना ने किसी फिल्म का डायरेक्शन नही किया है ये सुनैना की पहली फिल्म है फिल्म डिअर माया का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है
ट्रेलर की बात की जाये तो इसमें दिखाया गया है की मनीषा कोइराला ने माया नाम की एक ओल्ड महिला का निभाया है जो काफी वक्त से एक घर में रह रही है और 20 सालो से माया उस घर से बाहर नहीं निकली है एक स्कूल में पढने वाली 2 लडकिया आना और इरा माया के बारे में जानना चाहती है की उसे क्या परेशानी है ये दोनों लडकिया चाहती है की माया घर से बाहर निकले और दुनिया देखे और ये करने का लिए ये लडकिया एक तरीका अपनाती है ये माया को एक लव लेटर लिखती है और माया उस लेटर को हकीकत समज लेती है उन खतो पर भरोसा कर बेठती है और माया की जिंदगी खुशिओ से भर जाती है इस कहानी में मोड़ तब आता है जब माया अपने घर का सारा सामान बेच कर उस अजनबी प्रेमी को मिलने दिल्ली जाती है फिल्म डिअर माया की ट्रेलर सस्पेंस से भरा है फिल्म डिअर माया 2 जून 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है