in

Mahesh Bhatt’s Sadak 2 gets its new release date.

आलिया भट्ट और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘सड़क 2’ की रिलीज डेट आउट.

ENGLISH

Sadak 2, featuring Alia Bhatt, Aditya Roy Kapur, Sanjay Dutt and Pooja Bhatt, will hit the theatres next year on July 10, 2020. Fox Star Studios announced the new release date of the film on Monday. It was earlier supposed to open on March 25, 2020.

Sadak 2, the film which is a sequel to 1991, will be directed by veteran filmmaker Mahesh Bhatt. Bhatt, who also directed the original film, is returning to the director’s chair after almost two decades with the follow-up. It also marks his first collaboration with daughter Alia.

Sadak revolved around a taxi driver (Sanjay) trying to rescue the woman he loves (Pooja) from a brothel. It also featured Sadashiv Amrapurkar as Maharani, brothel’s owner and Soni Razdan, Bhatt’s wife.

Image result for sadak 2 movie release date

HINDI

आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर की फिल्म ‘सड़क 2’ की रिलीज़ डेट की घोषणा हो गयी है. फिल्म अगले साल 10 जुलाई 2020 को पर्दे पर आएगी। इस फिल्म को महेश भट्ट बना रहे है. यह फिल्म 1991 में आई फिल्म ‘सड़क’ का सीक्वल है.

ऐसा पहली बार होगा जब आलिया भट्ट अपने पिता महेश भट्ट के साथ काम करेगी।इसके अलावा यह पहला मौका होगा जब आलिया भट्ट पूजा भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेगी। फिल्म के बारे में आलिया ने बताया कि फिल्म रवि और पूजा जी कहानी को आगे ले जाती है और वह और आदित्य इसका नया हिस्सा है.

फिल्म ‘सड़क’ एक रोमांटिक थ्रिलर थी, जिसकी कहानी एक टैक्सी ड्राइवर के इर्द गिर्द है. इसके अलावा फिल्म में एक महिला को वेश्यावृति के मजबूर किया गया. वही, कहा जा रहा है कि ‘सड़क 2’ में एक आश्रम चलाने वाले नकली गुरु का आलिया पर्दाफाश करती दिखाई देगी।

फिल्म की शूटिंग चल रही है. आलिया ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर किया है. एक्ट्रेस ने कहा कि पिता और पुत्री का सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू कैसा होगा, यह देखने के लिए सभी उत्सुक है.

‘सड़क 2’ में आलिया के साथ ही आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट लीड रोल में है. वही गुलशन ग्रोवर और मकरंद देशपांडे भी इसमें अहम भूमिका निभाते दिखेंगे।

Image result for sadak 2 movie release date

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

laal kaptaan

Saif Ali Khan’s upcoming movie Laal kaptaan’s first look came in front This date will be released

film pm narendra modi new trailer

Movie PM Narendra Modi’s second trailer release now will be the date of the movie release