English
Madhuri Dixit’s Kalank in Bollywood is a big issue in social media these days. Another song of the film has just been released recently. The lyrics are tabah ho gaye. This song is filmed on Madhuri Dixit long enough. Madhuri will be seen dancing after time, the film is a stereotype of Karan Johar’s machoated film and Karan Johar has given the information about this song through a tweet.
The song has been sung by Shreya Ghoshal but the popular music director of music is given by Pritam and the lyrics of the song are written by Abhijit Bhattacharya, choreographer, this song has been choreographed by Saroj Khan and Remo D. Suja. In the song, Madhuri Dixit is seen dancing in a classical style Madhuri Dixit has also been shown very beautiful in this song. The dance moves are tremendous, in the last beat, Madhuri has given a fantastic performance and her getup is amazing in the song.
If you talk about the choice of this song or not, then the fans do not like this song. They say that Madhuri’s Dance is good but the songs of this song are not being worked hard on all kinds of songs are coming to sing, people feel good about Madhuri Dixit’s dance Varun Dhawan, Alia Bhatt, Sanjay Dutt, Sonakshi Sinha, Aditya Roy Kapoor and Kunal Khemu will be seen in the main character in the movie Kalank. The film is directed by Abhishek Verman and the producer of this film Karan Johar, Sajid Nadiadwala and their team will be releasing in cinemas from April 17, 2019
हिंदी
बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की कलंक फिल्म इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में है अभी हाल ही में इस फिल्म का एक और गाना रिलीज हुआ है इस गाने के बोल है तबाह हो गए ये गाना माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है काफी लम्बे समय के बाद माधुरी डांस करती नजर आएगी फिल्म कलंक करण जौहर की मचअवेटेड फिल्म है और करण जोहर ने एक ट्वीट के जरिये इस गाने की जानकारी दी है
इस गाने की बात की जाये तो इसे श्रेया घोषाल ने गाया है लेकिन इस गाने का म्यूजिक बॉलीवुड के चर्चित म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम ने दिया है और गाने के लिरिक्स अभिजीत भट्टाचार्य ने लिखे है कोरिओग्राफर की बात की जाये तो इस गाने को सरोज खान और रेमो डी सुजा ने कोरिओग्राफ किया है इस पूरे गाने में माधुरी दीक्षित एक क्लासिकल अंदाज में डांस करती नजर आ रही है इस गाने में माधुरी दीक्षित को काफी खूबसूरत भी दिखाया गया है माधुरी के डांस मूव्स जबरदस्त हैं लास्ट बीट में माधुरी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है और सॉन्ग में उनका गेटअप कमाल का है
इस गाने के पसंद और ना पसंद की बात की जाये तो फैंस को ये गाना ज्यादा पसंद नहीं आ पाया है उनका कहना है की माधुरी का डांस अच्छा है लेकिन लेकिन इस गाने के म्यूजिक पर ज्यादा मेहनत नहीं की गई तमाम तरह के कमेंट गाने पर आ रहे हैं लोगों को माधुरी दीक्षित का डांस तो अच्छा लग रहा है लेकिन गाने का म्यूजिक और लिरिक्स पसंद नहीं आ रहे है फिल्म कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू मुख्य किरदार में नजर आयेंगे इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक वर्मन कर रहे है और इस फिल्म को प्रोडूस करण जोहर , साजिद नदिअड्वाला और इनकी टीम कर रही है ये फिल्म 17 अप्रैल 2019 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी