ENGLISH
Actress Kiara Advani has landed her first “in and as” film – “Indoo Ki Jawani”.
“Indoo Ki Jawani”. My first ‘In and As’. So excited to collaborate with Emmay Entertainment, Nikhil Advani, Monisha Advani, Madhu Bhojwani, Niranjan Iyengar, Ryan Stephen, and Abir Sengupta for the first time and it had to be as special as Indoo. We need all your love and support for this one,” Kiara tweeted on Monday.
She can’t wait to get started on the project. Nikhil Advani says it is a “cracker script” by writer director Abir Sengupta.
“We had to swipe right. Kiara you’re just going to make Indoo come alive, “he tweeted. Kiara has been on a career roll. Her slate of upcoming films also include. “Good News”, “Kabir Singh”, “Shershaah” and the “Kanchana” remake.
The actress is currently promoting Kabir Singh with Shahid Kapoor, after which she will be seen in Good News which is currently under post production. Also on her plate is Laxmmi Bomb with Akshay Kumar and Shershaah with Sidharth Malhotra.
HINDI
कियारा आडवाणी जो कि इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ विक्रम बत्रा की बायोपिक ‘शेरशाह’ की शूटिंग कर रही है, ने कॉमेडी फिल्म ‘इंदु की जवानी’ के लिए हामी भर दी है. किआरा फिल्म में गाजियाबाद की लड़की इंदु गुप्ता के रोल में नज़र आएगी जो कि डेटिंग ऐप पर लेफ्ट और राइट स्वाइप करती है और फिर उससे मजेदार गड़बड़ी होने लगती है.
इस फिल्म से बंगाली राइटर फिल्ममेकर आबीर सेनगुप्ता अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है और उम्मीद है कि फिल्म सितंबर में फ्लोर पर जायेगी। फिल्म को निखिल आडवाणी, निरंजन अयंगर और रायण स्टीफेन कोप्रोडूस कर रहे है.
प्रोडूसर निखिल ने बताया, ‘कुछ समय पहले मेरी बेटी ऑफिस आयी और जब उसने हमारी अब तक बनाई फिल्मो के पोस्टर्स वहा देखे तो पूछा कि क्यों इनमें सिर्फ पुरुष ही है, कोई महिला क्यों नहीं है. उसी दौरान मैंने यह स्टोरी सुनी जो कि निरंजन और रायन हमारे पास लेकर आये थे. इसे सुनने के बाद इससे प्यार हो गया। यह फिल्म एक महिला के इर्द गिर्द घूमती है.’
कियारा की यह पहली ऐसी फिल्म होगी जो कि महिला पर ही केंद्रित है. कियारा कहती है, ‘इंदु तेज, प्यारी और विचित्र है. यह पूरी तरह से नई चीज़ है तो मैं इसके लिए कई वर्कशॉप करने जा रही हूँ.