kia seltos
in

Kia Seltos booking started in India will be launched in August this SUV

किआ सेल्टोस की भारत में शुरू हुई बुकिंग अगस्त में लांच होगी ये SUV

English 

In the past, news about Kia Motor was coming out that the company’s first SUV is going to launch in India on August 22. Now the company has disclosed that pre-booking of Kia Motor’s Celts will be started from July 16, 2019. Has signed 265 touch points in 160 cities, so that more customers can run it

The company is supposed to have a token amount of 25 thousand rupees for pre booking. Kia will present Celto in two trim GT and Tech Line which will be sold in 5 variants. The company has given 3 engine options to this SUV, which includes 2 petrol and 1 diesel engine. All Kia Celtsos engines will be available in manual and automatic transmission.

kia seltos

Talked about the features of this SUV, the company has provided several features in the segment with the new Seltos compact SUV. In addition to two different trim with Celtsos, the Segment is powered with the first 10.25-inch Touchscreen Infotainment System, and Bose’s 8-speaker surround sound is given to make the car premium.

360-degree surround camera with Celtsos provides better visibility. 1.5-liter petrol and 1.4-liter GDI turbo diesel engines have been provided with the Celtic Celtos compact SUV. Kia Motor has equipped the diesel engine engaged in the car with a 7-speed dual clutch transmission, while the car’s petrol engine comes with a 6-speed manual with 6-speed torque converter and CVT gearbox.

हिंदी 

पिछले दिनों किआ मोटर को लेकर खबर आ रही थी की 22 अगस्त को भारत में कंपनी की पहली SUV लॉन्च होने जा रही है अब कम्पनी ने खुलासा कर दिया है किआ मोटर की सेल्टोस की प्री-बुकिंग 16 जुलाई 2019 से शुरू की जाएगी कम्पनी ने भारत के 160 शहरों में 265 टच पॉइंट्स के साथ एंट्री की है जिससे ज़्यादा से ज़्यादा ग्राहक इसे चलाकर देख सकें

कंपनी प्री बुकिंग के लिए टोकन अमाउंट 25 हज़ार रुपए रखने वाली है. किआ भारत में सेल्टो को दो ट्रिम जीटी और टैक लाइन में पेश करेगी जो 5 वेरिएंट्स में बेची जाएगी कंपनी ने इस SUV को 3 इंजन ऑप्शन्स दिए हैं जिनमें 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन शामिल है. किआ सेल्टोस के सभी इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध होंगे

kia seltos

इस SUV के फीचर्स की बात की जाये तो कम्पनी ने नई सेल्टोस कॉम्पैक्ट SUV के साथ सैगमेंट में पहले कई फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. सेल्टोस के साथ दो अलग ट्रिम के अलावा सैगमेंट का पहला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नेविगेशन दिया गया है और कार को प्रिमियम बनाने के लिए बोस का 8-स्पीकर सराउंड साउंड दिया गया है

सेल्टोस के साथ 360 डिग्री सराउंड कैमरा दिया गया है जो बेहतर विज़िबलिटी उपलब्ध कराता हैकिआ सेल्टोस कॉम्पैक्ट SUV के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर GDI टर्बो डीजल इंजन उपलब्ध कराए गए हैं. किआ मोटर ने कार में लगे डीजल इंजन को 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन से लैस किया है, वहीं कार का पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मैन्युअल के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और CVT गियरबॉक्स के साथ आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Himesh Reshammiya’s upcoming a romantic-comedy titled Happy Hardy And Heer teaser release.

Tarun Arora to play a villain in Akshay Kumar’s Laxmi bomb.