ENGLISH
Bhojpuri cinema superstars Khesari Lal Yadav and Kajal Raghavani are considered to be hit pairings. When both the actors come together on the cinema screen, they create a boom. Bhojpuri cinema fans love Kajal and Khesari’s chemistry. Every song by Khesari Lal gets much love and fame by the fans.
The Bhojpuri song ‘Odhni Ke Rang Hariyar Baa, Lage Life Clear Baa’ is seeing the romance of both of them. The song has received millions of views on YouTube. This song is from Bhojpuri film ‘Coolie No.1’. Khesari and Kajal’s lyrics are penned by Pyare Lal Yadav and Ajit Halchal. Watch the full video of the song here.
HINDI
भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने जमकर धमाल मचाते हैं. उनके गाने यूट्यूब पर आते ही छा जाते हैं. उन्होंने यूट्यूब का किंग क्यों कहा जाता है उन्होंने इसे फिर से साबित कर दिया है. खेसारी लाल यादव का गाना ‘ओढ़नी के रंग हरिहर बा’ यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस गाने में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की मशहूर जोड़ी नजर आ रही है. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
खेसारी लाल यादव के गाने ‘ओढ़नी के रंग हरिहर बा’ की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक इस गाने को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. खेसारी के इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है. यह गाना फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का है. ‘ओढ़नी के रंग हरिहर बा’ गाने के बोल प्यारे लाल यादव और अजीत हलचल ने लिखे हैं.
खेसारी लाल यादव भारत के प्रसिद्ध भोजपुरी गायक और अभिनेता हैं. खेसारी को पहली सफलता अपने भोजपुरी एल्बम ‘माल भेटाई मेला’ से मिली थी. 2012 में आई अपनी पहली फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से वो रातों रात भोजपुरी फिल्म जगत के सितारे बन गए. अपनी गायकी में वे अपनी ठेठ देहाती भाषा का उपयोग करते हैं. शुरू से ही खेसारी लाल लोक गायक और साथ ही वो एक अच्छे डांसर भी हैं. शुरुआत में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा लेकिन आज वो भोजपुरी के सबसे सितारों में से एक हैं.