ENGLISH
Akshay Kumar latest film Kesri had a great extended opening weekend. It has earned Rs. 78.07 crore so far.This film is directed by Anurag Singh, the movie also stars Parineeti Chopra, Mir Sarwar, Vansh Bhardwaj,Jaspreet Singh, Vivek Saini and Vikram Kochhar among others.
While the 4-day total is good, the biz on Sat and Sun should’ve been higher, since the word of mouth is excellent… Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr. Total: ₹ 78.07 cr. India biz.”
Kesri is about The Battle of Saragarhi that was fought between a contingent of the British Army’s Sikh regiment and Afgan Tribesman towards the end of 19th century. Afgan eventually overwhelmed the Sikhs due to their large numbers, but it was the latter’s last stand that the battle became famous for.
Akshay’s look as Havildar Ishwar Singh astonished the audience and they have been raving about his incredible performance in the film as well.The film is based on the historic Battle of Saragarhi fought between 21 Sikhs and 10000 invaders in the year 1897.
HIND
अक्षय कुमार की केसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है.फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड में जबरदस्त कमाई कर डाली है.पहले दिन की 21 करोड़ की कमाई के साथ शानदार ओपनिंग ली, दूसरे दिन 17 करोड़, तीसरे दिन 20 करोड़ और चौथे दिन रविवार को 22 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है.
इस हिसाब से अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ ने अपने पहले वीकेंड में 78-79 करोड़ की कमाई कर डाली है. ”केसरी’ गुजरात, बिहार, राजस्थान में खूब कमाई कर रही है. इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ मुंबई में भी खूब कमाई कर रही है. ‘केसरी’ ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी पंजाब में ही 19 करोड़ की कमाई की है.
केसरी फिल्म 4200 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई है.रिलीज़ के बाद से ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है.लोग फिल्म को इतना पसंद कर रहे है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग कर ली है.इस फिल्म में अक्षय एक अलग ही अंदाज में नज़र आ रहे है.अक्षय कुमार के धमाकेदार एक्शन ने दर्शको का दिल जीत लिया है.
केसरी फिल्म सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है.इस फिल्म को 2019 की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली है.अक्षय कुमार की ‘केसरी’ को आलोचकों की खूब वाहवाही भी मिली और क्रिटिक्स से अच्छी रेटिंग भी मिली. ‘केसरी’ को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है.
अक्षय की फिल्म केसरी में 21 योद्धाओ के 10000 आक्रमणकारियों से जंग की दास्तान है,और इस फिल्म में अक्षय कुमार का अंदाज सबको पसंद आ रहा है.