in

Kartik Aaryan to star in late Punjabi singer Amar Singh Chamkila biopic.

पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन.

ENGLISH

The rising star of Bollywood, Kartik Aaryan has been approached to play the role of late Punjabi singer Amar Singh Chamkila in his biopic.

As per media reports, if Aaryan agrees to come onboard, Punjabi singer ‘Amar Singh Chamkila’ biopic will be the first biopic of his filmography.

But, the filmmaker, Imtiaz won’t direct the biopic. The film will be produced by Imtiaz Ali and Reliance Entertainment and directed by Imtiaz’s brother Sajid Ali who made his directorial debut last year with Avinash Tiwary’s Laila Majnu.”

Meanwhile, for those unversed, Amar Singh Chamkila was a songwriter, musician, and composer, hailing from Punjab. He became popular with the stage name Chamkila and was regarded as one of the best performers Punjab has ever produced.

Kartik Aaryan to star in late Punjabi singer Amar Singh Chamkila biopic?

HINDI

फिल्‍म ‘सोनू के टीटू की स्‍वीटी’ की रिलीज के बाद से कार्तिक आर्यन की लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। कार्तिक बॉक्स ऑफिस पर बैक टू बैक फिल्में देकर हर बड़े फिल्ममेकर की पहली पसंद बन गए हैं।

इस साल कार्तिक आर्यन की दो फिल्‍में ‘लुका छिपी’ और ‘पति पत्‍नी और वो’ रिलीज हुईं और दोनों बड़ी हिट साबित हुईं। अगले साल भी उनके पास कई इंट्रेस्टिंग प्रॉजेक्‍ट्स हैं। इनमें ‘लव आज कल 2’, ‘दोस्‍ताना 2’ और ‘भूल भुलैया 2’ जैसी फिल्‍में शामिल हैं। ताजा रिपोर्ट की मानें तो कार्तिक आर्यन दिवंगत पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आ सकते हैं।

इम्तियाज अली के प्रोडक्शन में बनने वाली इस फिल्म में कार्तिक अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाएंगे। बताया जा रहा है कि इम्तियाज अली ने इस फिल्म के लिए कार्तिक को ऑफर दिया है। इम्तियाज के साथ कार्तिक की यह दूसरी फिल्म होगी, लेकिन इस फिल्म को वह खुद निर्देशित नहीं करेंगे।
फिल्म को इम्तियाज अली और रिलायंस एंटरटेनमेंट मिलकर निर्मित करेंगे और इम्तियाज अली के भाई साजिद अली इस फिल्म को निर्देशित करेंगे। कार्तिक को रोमांटिक कॉमेडी वाली फिल्‍मों में देखा गया है, ऐसे में यह रोल उनके लिए काफी अलग होगा।
अमर सिंह चमकीला, ऐसे पंजाबी गायक थे जो बेखौफ होकर अपने गीतों के जरिए समाज की बात को लोगों को सामने रखते थे और इसलिए वह कई लोगों की आंखों में खटकते थे। अमर सिंह चमकीला को एक मोटरसाइकिल गिरोह ने 8 मार्च 1988 दिन-दहाड़े गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
Image result for kartik aryan in punjabi singer chamkeela biopic

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

brezza bs6

Maruti Vitara Brezza’s BS6 petrol variant going to be launched soon

good news vs dabang 3 box offiice collection

Akshay Kumar’s film Good News and Salman’s film Dabangg 3 Know which film earned how many crores