English
Veere Di Wedding Is An Upcoming Indian Chick Flick Directed By Shashanka Ghosh And Produced By Rhea Kapoor Ekta Kapoor And Nikhil Dwivedi The Film Is Touted To Be Bollywood’s First Major Chick Flick And Follows The Story About Four Friends Attending A Wedding. The Film Stars Karina Kapoor , Sonam Kapoor And Swara Bhaskar In Lead Role
हिंदी
फिल्म वीरे दी वेडिंग बॉलीवुड की आने वाली इंडियन चिक्क फ्लिक फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
करीना कपूर , सोनम कपूर , शिखा तलसानिया , स्वरा भास्कर , सुमीत व्यास , जावेद शेख
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही बॉलीवुड की बेबो उर्फ़ करीना कपूर 2 साल के ब्रेक के बाद एक बॉलीवुड फिल्म से वापसी करने जा रही है करीना कपूर एक फिल्म का खुलासा अभी कुछ दिनों पहले ही हुआ है इस फिल्म का नाम वीरे दी वेडिंग और आपके बता दे की ये फिल्म 2018 में रीलिज की जाएगी
फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर मुख्य मुख्य किरदार में नजर आएगी करीना कपूर इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म उड़ता पंजाब में नजर आई थी ये इंडियन ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक चौबे ने किया था कुल 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 99 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और हिट साबित हुई करीना कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन जे पी दत्ता ने किया था करीना कपूर ने अब तक 59 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बजरंगी भाईजान , ओमकारा , क्यों की , हलचल , कभी ख़ुशी कभी गम जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म वीरे दी वेडिंग में सोनम कपूर मुख्य किरदार में नजर आएगी सोनम कपूर इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म नीरजा में नजर आई थी ये हिंदी बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राम माधवानी ने किया था कुल 20 करोड़ लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 135 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सोनम कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म सावरिया से की थी ये इंडियन रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था सोनम कपूर ने अब तक 16 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और प्रेम रतन धन पायो , खूबसूरत , मौसम , थैंक यू , भाग मिल्खा भाग , रान्झाना जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म वीरे दी वेडिंग में स्वरा भास्कर भी मुख्य किरदार में नजर आएगी स्वरा भास्कर इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म अनारकली ऑफ़ आरह में नजर आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन अविनाश दास ने किया था स्वरा भास्कर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म गुजारिश से की थी ये इंडियन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 69 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था स्वरा भास्कर ने अब तक 15 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और प्रेम रतन धन पायो , नील बट्टे सन्नाटा और रान्झाना जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म वीरे दी वेडिंग में सुमीत व्यास भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे सुमीत व्यास इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म गुड्डू की गन में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन शांतनु राय छिब्बर ने किया था सुमीत व्यास ने अब तक 8 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म वीरे दी वेडिंग के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक घोष ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस रिहा कपूर , निखिल द्विवेदी और एकता कपूर ने किया है इस फिल्म की कहानी निधि महरा , मेहुल सूरी ने लिखी है डायरेक्टर शशांक घोष ने इस से पहले खूबसूरत , मुंबई कटिंग , क्विक गन मुरुगुन और वेसा भी होता है पार्ट 2 जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म वीरे दी वेडिंग की रीलिज डेट अभी सामने नहीं आई है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है