in

क्या आपने देखा फिल्म वीरे दी वेडिंग का पहला कार्ड मतलब फर्स्ट पोस्टर | Kareena Kapoor comeback film Veere Di Wedding first look released

Engilsh

Veere Di Wedding Is An Upcoming Hindi Romantic Comedy Film Directed By Shashanka Ghosh And Produced By Rhea Kapoor, Ekta Kapoor And Nikhil Dwivedi . The Film Stars Kareena Kapoor , Sonam Kapoor And Swara Bhaskar In Lead Roles , And Is About Four Friends Attending A Wedding.

हिंदी

फिल्म वीरे दी वेडिंग बॉलीवुड की आने वाली हिंदी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है –

करीना कपूर खान , सोनम कपूर , स्वरा भास्कर , शिखा तलसानिया , सुमीत व्यास , विवेक मुशरण

फिल्म वीरे दी वेडिंग का पहला पोस्टर सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो चूका है इस में करीना कपूर खान , सोनम कपूर , स्वरा भास्कर , शिखा तलसानिया नज़र आ रही है फिल्म के पहले पोस्टर में करीना कपूर खान , सोनम कपूर ,  शिखा तलसानिया तीनो ख़ुशी से नाच रही है लेकिन स्वरा भास्कर इन तीनो को देख रही है इस से पता चलता है की इन का कुछ अलग ही किरदार होगा फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएगी करीना कपूर को आखरी बार साल 2016 में आई फिल्म उड़ता पंजाब में देखा गया था  यह एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म थी इस फिल्म की कुल लागत 40 करोड़ थी  अभिषेक चौबे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर  117 का कारोबार किया करीना कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म रिफ्यूजी से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन जे पी दत्ता ने किया था करीना कपूर ने अब तक 59 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और बजरंगी भाईजान , ओमकारा , क्यों की , हलचल , कभी ख़ुशी कभी गम जेसी फिल्मो से चर्चित है

फिल्म वीरे दी वेडिंग में सोनम कपूर मुख्य किरदार में नजर आएगी सोनम कपूर इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म नीरजा में नजर आई थी ये हिंदी बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राम माधवानी ने किया था कुल 20 करोड़ लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 135 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सोनम कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म सावरिया से की थी ये इंडियन रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था सोनम कपूर ने अब तक 16 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और प्रेम रतन धन पायो , खूबसूरत , मौसम , थैंक यू , भाग मिल्खा भाग , रान्झाना जेसी फिल्मो से चर्चित है

फिल्म वीरे दी वेडिंग में स्वरा भास्कर भी मुख्य किरदार में नजर आएगी स्वरा भास्कर इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म अनारकली ऑफ़ आरह में नजर आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन अविनाश दास ने किया था स्वरा भास्कर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म गुजारिश से की थी ये इंडियन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 69 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था स्वरा भास्कर ने अब तक 15 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और प्रेम रतन धन पायो , नील बट्टे सन्नाटा जेसी फिल्मो से चर्चित है

फिल्म वीरे दी वेडिंग शिखा तलसानिया बी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएगी शिखा तलसानिया ने इस फिल्म से पहले कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं की है यह उनकी पहली फिल्म  है

फिल्म वीरे दी वेडिंग में सुमित व्यास भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयगे सुमित व्यास इससे पहले साल 2016 में आई फिल्म कजार्य में नज़र आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन मधुरीता आनंद ने किया था सुमित व्यास ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म जश्न से की थी इस फिल्म का रक्षा मिस्त्री और हसनैन हैद्रबाद्वाला ने किया था वही इस फिल्म को प्रोडूस महेश भट्ट और विशेष फिल्म्स ने किया था सुमित व्यास फिल्मो के अलावा वेब सीरीज और कई टी वी शोज में भी काम किया है

veere di wedding

फिल्म वीरे दी वेडिंग में विवेक मुशरण भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आएगी विवेक मुशरण को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म बेगम जान में नज़र आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन श्रीजीत मुखर्जी ने किया था यह फिल्म साल 2015 में आई बंगाली फिल्म राजकहानी की हिंदी रीमेक थी फिल्म बेगम जान की  कुल लागत 19 करोड़ थी विवेक मुशरण  ने अपने फ़िल्मी कारियर की शुरुआत 1991  में आई फिल्म सोदागर से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुभाष घई ने किया था विवेक मुशरण ने अब तक 16 फिल्मो में काम किया है

फिल्म वीरे दी वेडिंग के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन शशांका घोष ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस रिहा कपूर , निखिल द्विवेदी, शोभा कपूर  और एकता कपूर ने किया है इस फिल्म की कहानी निधि महरा , मेहुल सूरी ने लिखी है डायरेक्टर शशांका  घोष ने इस से पहले खूबसूरत , मुंबई कटिंग , क्विक गन मुरुगुन और वेसा भी होता है पार्ट 2 जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म वीरे दी वेडिंग के पहले पोस्टर के साथ साथ इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी अनोउंस कर दी गई है यह फिल्म 18 मई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी इस फिल्म की कुल लागत 4 करोड बताई जा रही है तो अब देखना यह है की इस वीरे दी वीडिंग में कितने लोग शामिल होते है मतलब यह फिल्म लोगो को कितनी पसंद आती है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

firangi

लोगो को था जिसका इंतजार, आ गया है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की फिल्म फिरंगी का ट्रेलर | Kapil Sharma and Ishita Dutta’s film Firangi trailer release

Shoot The Piano Player

फिल्म शूट दा पियानो प्लेयर है आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म | Ayushmann Khurrana upcoming film Shoot The Piano Player