English
Karan Singh Grover is going to return to the big screen once again after 2015. This movie will be named 3 Dev Hai. It will be a comedy drama film. The story of the film is based on Lord Brahma Vishnu and Mahesh whose character Karan Singh Grover, TV Artists Ravi Dubey and Kunal Roy Kapoor will be seen playing this film, but the film was to be released in 2016, but could not be released for some reason, and finally it will release the release date this year. And finally, the film’s first look was released on social media.
Karan Singh Grover in Dev 3 will be seen in the main character Karan Singh Grover Before this year, in the film Hate Story 3, it was a Bollywood erotica thriller. The film was directed by Vishal Pandya, at a cost of 20 crores. The film, which was released on its release, had a box office collection of 60 crores and proved successful, Karan Singh Grover also played a role in the movie Alone. Reddy was the first debut film, the film had the direction Bushn Patel and the film was a box office collection of 25 million to be released Karan Singh Grover is coming at the third time on the big screen in the film 3 Dev
Kare Menon in Dev 3 also starred in Kya Menon, Kare Menon is one of the popular actors of Bollywood, before this year, in the year 2017, the film was seen in Gaji Attack. It was an Indian War film. The film’s directorial, Sankalp Reddy Produced by a total of 15 crores, the film had a box office collection of up to 35 crores on the release. K. Menon has acted in over 50 films so far and And many TV serials have also been dated
Talking about the movie 3 Dev director, this film has been directed by Chintan Rana and this film has been produced by Produs Ankush Bhatt, who has produced Bhindi Bazar and Mumbai Mirror Jesse Films before this movie 3 Dev 11 May 2018 Will be released in cinemas, now it is to see how much collection can be done at the box office when the film is released.
हिंदी
साल 2015 के बाद करण सिंह ग्रोवर एक बार फिर से बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे है इस फिल्म का नाम 3 देव है ये कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी इस फिल्म की कहानी भगवन ब्रह्मा विष्णु और महेश पर आधारित है जिसका किरदार करण सिंह ग्रोवर , टीवी आर्टिस्ट रवि दुबे और कुनाल रॉय कपूर निभाते नजर आयेंगे हाला की ये फिल्म साल 2016 में रिलीज होनी थी लेकिन किसी कारण से रिलीज नहीं हो पाई और आखिर में इसे रिलीज डेट इस साल मिल गई और आखिर में इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया
फिल्म 3 देव में करण सिंह ग्रोवर मुख्य किरदार में नजर आयेंगे करण सिंह ग्रोवर इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म हेट स्टोरी 3 में नजर थे ये बॉलीवुड इरोटिक थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल पंड्या ने किया था कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 60 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सफल साबित हुई करण सिंह ग्रोवर ने इसके अलावा एक फिल्म अलोन में भी किरदार निभाया था ये इनकी पहली डेब्यू फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन बुशन पटेल ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 25 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया करण सिंह ग्रोवर फिल्म 3 देव में तीसरी बार बड़े परदे पर नजर आ रहे है
फिल्म 3 देव में के के मेनोन भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे के के मेनोन बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों में से एक है इस से पहले ये साल 2017 में आई फिल्म गाजी अटैक में नजर आये थे ये इंडियन वॉर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन संकल्प रेड्डी ने किया था कुल 15 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 35 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था के के मेनोन ने अब तक 50 से भी ज्यादा फिल्मो में अभिनय है और कई टीवी सीरियल में भी काल किया है
फिल्म 3 देव डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन चिंतन राणा ने किया है और इस फिल्म को प्रोडूस अंकुश भट्ट ने किया है जो इस से पहले भिन्डी बाज़ार और मुंबई मिरोर जेसी फिल्मो को प्रोडूस कर चुके है फिल्म 3 देव 11 मई 2018 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है