English
Recently, there was news that Bollywood actors Ranveer Singh and Kareena Kapoor are going to be seen in a period drama film. The name of this film is Takht, since this film has been announced, the film has been in the news on social media. So the shooting of this film has not even started yet. According to sources, it has been found that the shooting of this film will be started in February 2020 next year.
Talking about the director of this film, Karan Johar is directing the film, due to the failure of the film Kalank, Karan Johar is delaying to start work on this film, it is being told that Karan Johar script of this film But working again so that there is no shortage, apart from Ranveer Singh and Kareena Kapoor, the film stars Alia Bhatt, Vicky Kaushal, Janhvi Kapoor, Bhumi Pednekar and Anil Kapoor. Uky will look at the role
Talking about the story of the film Takht, it is a period drama film and this film will show the story of the time of the Mughals. The name of this film clearly shows that the story of the battle of the throne, which will be of two brothers If the news is to be in the middle, then the story will be of Anil Kapoor, Ranveer Singh and Vicky Kaushal, in which Kareena Kapoor will be the elder sister of these two and Alia Bhatt and Jahnavi will be the girlfriend of both brothers. Combed the
Talking about Ranveer Singh, before this he was seen in the musical drama film Gully boy released earlier this year, the film was directed by Zoya Akhtar and the film had a box office collection of over 200 crores on release. Karan Johar is directing Takht and the filmmakers have not revealed any details about the release date.
हिंदी
पिछले दिनों खबरे आ रही थी की बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और करीना कपूर एक पीरियड ड्रामा फिल्म में नजर आने वाले है इस फिल्म का नाम Takht है जबसे इस फिल्म का अनाउंसमेंट किया गया है तभी से ये फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चा में है खबरों की माने तो इस फिल्म की शूटिंग भी अभी शुरू नहीं हुई है सूत्रों के मुताबिक पता चल पाया है की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2020 फरवरी में शुरू की जाएगी
इस फिल्म के डायरेक्टर की बात की जाये तो फिल्म का डायरेक्शन करण जोहर कर रहे है फिल्म Kalank के फ्लॉप हो जाने की वजह से इस फिल्म पर काम शुरू करने में करण जोहर देरी कर रहे हैं बताया जा रहा है की करण जोहर इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर दोबारा काम कर रहे है ताकि कोई कमी न रह जाए रणवीर सिंह और करीना कपूर के अलावा इस फिल्म में आलिया भट्ट, विकी कौशल, जान्हवी कपूर, भूमि पेडनेकर और अनिल कपूर जैसी स्टार कास्ट मुख्य किरदार में नजर आएगी
फिल्म Takht की कहानी की बात की जाये तो ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म में मुगलों के समय की कहानी को दिखाया जायेगा इस फिल्म के नाम से ही साफ़ साफ़ पता चलता है की कहानी सिंहासन की लड़ाई की होगी जो की दो भाइयों के बीच में होगी खबरों की माने तो कहानी अनिल कपूर, रणवीर सिंह और विकी कौशल की होगी, जिसमें करीना कपूर इन दोनों की बड़ी बहन होंगी और आलिया भट्ट और जाह्नवी दोनों भाइयों की प्रेमिका हो सकती हैं
रणवीर सिंह की बात की जाये तो इससे पहले वे इसी साल रिलीज हुई म्यूजिकल ड्रामा फिल्म Gully boy में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन ज़ोया अख्तर ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 200 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था फिल्म Takht का डायरेक्शन करण जोहर कर रहे है और रिलीज डेट के बारे में फिल्ममेकर्स ने फ़िलहाल कोई खुलासा नहीं किया है