English
Bollywood director and producer Karan Johar’s most awaited period drama film Takht Takht has been in the discussions on social media ever since the announcement of Karan Johar is also making a comeback in the direction of this film after a long time. The star cast has been revealed, the audience is eagerly awaiting the release of this film, the news is coming that Karan along with his team has started the film in India. Ing is completed and now they have set out to find locations in Europe
Meanwhile, a picture has appeared on social media in which the entire team is seen posing together for the photo.In this picture, Karan Johar is seen with his team in multi-colored printed jacket and cool shades, he looks stylish as usual. The entire team is clicking photos outside the Taj Mahal, in this film, Bollywood actress Jahnavi Kapoor is also in the lead role, she has signed this film ever since. Since then, Jahnavi has started taking Urdu language and Kathak classes, saying that she has always liked period drama films and she can understand the characters of the period drama more than today’s modern characters.
Karan Johar is directing the film Takht, this film is being produced by Heeru Yash Johar and Apoorva Mehta Karan Johar is making a comeback in the direction of this film after a long time, before Karan Johar released the romantic drama film in 2016. Ae Dil Hai Mushkil directed the film starring Anushka Sharma, Ranbir Kapoor and Aishwarya Rai Bachchan in the lead roles and the film released over 100 crores upon release. The film’s box office collection, Ranveer Singh, Anil Kapoor, Vicky Kaushal, Kareena Kapoor Khan, Bhumi Pednekar, Alia Bhatt, Jahnavi Kapoor and Dipanita Sharma will be seen in the lead roles in the film Takht, the release date has not been revealed yet. According to sources, it is learned that this film will be knocking in theaters by 2021 next year.
हिंदी
बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोडूसर करण जोहर की मोस्ट अवेटेड पीरियड ड्रामा फिल्म तख़्त Takht का जब से अनाउंसमेंट हुआ है तभी से यह फिल्म सोशल मीडिया पर चर्चाओं में है करण जोहर भी इस फिल्म से लम्बे समय के बाद डायरेक्शन में कमबैक कर रहे है जबसे इस फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा हुआ है दर्शको को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इन्तजार है खबर आ रही है की करण ने अपनी टीम के साथ भारत में इस फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है और अब वे यूरोप में लोकेशन्स की खोज में निकल चुके हैं
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आयी है जिसमें पूरी टीम फोटो के लिए एकसाथ पोज देती दिख रही है इस तस्वीर में करण जोहर पनी टीम के साथ दिख रहे हैं मल्टी कलर्ड प्रिंटेड जैकेट और कूल शेड्स में वह हमेशा की तरह स्टाइलिश नजर आ रहे हैं पूरी टीम ताज महल के बाहर फोटो क्लिक करा रही है इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर भी मुख्य किरदार में है उन्होंने जब से इस फिल्म को साइन किया है तभी से उर्दू भाषा और कत्थक की क्लास लेना शुरू कर दिया है जाह्नवी का कहना है की उन्हें हमेशा से ही पीरियड ड्रामा फिल्म्स पसंद है और वे आज के मॉडर्न किरदारों नहीं बल्कि पीरियड ड्रामा के किरदारों को ज्यादा अच्छे से समझ सकती हैं
फिल्म Takht का डायरेक्शन करण जोहर कर रहे है इस फिल्म को प्रोडूस हीरू यश जोहर और अपूर्व मेहता कर रहे है करण जोहर लम्बे समय के बाद इस फिल्म के जरिये डायरेक्शन में कमबैक कर रहे है इससे पहले करण जोहर ने साल 2016 में आयी रोमांटिक ड्रामा फिल्म Ae Dil Hai Mushkil का डायरेक्शन किया था इस फिल्म में अनुष्का शर्मा , रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन ने मुख्य किरदार निभाया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था फिल्म Takht में रणवीर सिंह , अनिल कपूर , विक्की कौशल , करीना कपूर खान , भूमि पेडनेकर , आलिया भट्ट , जाह्नवी कपूर और डिपाणिता शर्मा मुख्य किरदार में नजर आएंगे फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा अभी नहीं किया गया है सूत्रों के मुताबिक पता चल पाया है की ये फिल्म अगले साल 2021 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी